कोरोना नाम के एक वायरस ने पूरी दुनिया को डरा कर रखा है। चीन में इस वायरस का खौफ सबसे ज्यादा है। हजारों की संख्या में इस वायरस की चपेट से लोगों की मौत हो गई है। अब धीरे-धीरे अन्य देशों में ये फैल रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस का इलाज ढूंढने में लगी है मगर अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। WWE भी इसे लेकर काफी सतर्क हो गया है। रेसलमेनिया अब काफी नजदीक आ चुका हैं। WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने हाल ही में टैम्पा में इस बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बात को लेकर काफी चिंता जताई।
ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की
स्टैफनी ने कहा,
रेसलमेनिया में इससे कोई अड़चन ना आए इसके लिए हम लोग तैयार कर रहे हैं। अगर ज्यादा दिक्कत होगी तो पहले कंफनी फैंस के हेल्थ का ख्याल रखेगी। ये सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं बल्कि सुपरस्टार्स के लिए भी है। वो भी सबसे पहले आते हैं। हम किसी को भी इसकी वजह से खराब स्थिति में नहीं लाना चाहते हैं। स्थिति को देखते हुए हम कोई भी खतरा मोल नहीं लेंगे।
दरअसल WWE अपने लाइव इवेंट और लाइव शो हर जगह करता हैं। कई देशों में जाकर सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हैं। टेम्पा में इस साल 5 अप्रैल को रेसलमेनिया 36 का आयोजन होगा। 60 से अधिक देशों के फैंस यहां पर आकर रेसलमेनिया को लाइव देखेंगे। इस वजह से रेसलमेनिया में भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। स्टैफनी ने हालांकि इस बात के संकेत दे दिए है कि अगर इसका थोड़ा भी प्रभाव पड़ा तो इसके लिए हम तैयारी करेंगे। रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा इवेंट होता है। अगर इस इवेंट में कोई दिक्कत आई तो फिर इसका नुकसान सभी को उठाना पड़ेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाए