WWE में अभी कई सारे सुपरस्टार्स है जो कंपनी की खराब बुकिंग से परेशान है। पिछले कुछ समय तक WWE सुपरस्टार्स के पास रैसलिंग के लिए WWE के अलावा कोई भी दूसरा बड़ा प्रमोशन नहीं था। AEW के आने के बाद अब चीज़ें उलट हो गयी है। कुछ समय पहले पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने भी AEW में डेब्यू किया था। इस मौके के बाद कुछ सुपरस्टार्स WWE के अलावा अब AEW में कदम रख सकते हैं। द रिवाइवल उन कुछ टैग टीम में से एक है जिन्हें रैसलिंग जगत के सबसे अच्छे रैसलर्स माना जाता था।WWE की खराब बुकिंग की वजह से द रिवाइवल की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई है। द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की जिसके नीचे उन्होंने एक बहुत रोचक बात कही। उन्होंने AEW में जाने के बड़े हिंट दिए। रिवाइवल का AEW में जाना विंस के लिए बड़ा नुकसान माना जाएगा।ये भी पढ़ें:- Super ShowDown में गोल्डबर्ग की हार का बड़ा कारण सामने आयाद रिवाइवल 2014 से WWE के साथ है, उन्होंने 2017 में मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। 2 बार के NXT टैग टीम चैंपियन होने की वजह से फैंस को लग रहा था कि WWE उन्हें बहुत अच्छे से उपयोग करेगी।कुछ समय मे WWE ने उन्हें जॉबर बना दिया। उन्होंने WWE के साथ नई डील साइन नहीं की है और अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह किसी और रैसलिंग प्रमोशन में जा सकते हैं। स्कॉट डॉसन ने ट्विटर पर बताया कि हमेशा से ही 2 भाइयों की टीम उन्हें सुपर किक मारना चाहती है।Seems like there’s always gonna be a pair of brothers waiting to superkicks us...#FTR pic.twitter.com/2vyXxtLK5G— Scott Dawson (@ScottDawsonWWE) June 8, 2019उनके इस ट्वीट से पता चलता है कि वह उसोज़ की नहीं बल्कि AEW के यंग बक्स की बात कर रहे हैं। वह दोनों भाई है और उनका फिनिशर भी सुपरकिक ही है। रिवाइवल ने WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह AEW में जाने के संकेत दिए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं