कुछ समय पहले ही WWE सुपरस्टार पेटन रॉयस ने AEW सुपरस्टार शॉन स्पीयर्स (टाय डिलिंजर) से शादी कर ली। रॉयस ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा इस बात की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि हर सुपरविमेन को एक सुपरमैन की जरूरत होती हैं। View this post on Instagram Every Superwoman needs her Superman ❤️ @theshawnspears A post shared by Cassie Lee (@peytonroycewwe) on Aug 24, 2019 at 10:33pm PDTस्पीयर्स ने भी इस पर अपना जवाब दिया। इसके अलावा WWE.com ने भी इस बात पर मुहर लगाई। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने रॉयस और स्पीयर्स को शादी की बधाई देते हुए एक संदेश दिया। कुछ समय पहले ही पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर और FOX रिपोर्टर वेरोनिका रोड्रिगेज ने शादी की थी। इसके पहले ड्रेक मेवरिक और रैने मिशेल शादी के बंधन में बंध गए थे। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की कुछ समय पहले सगाई हुई है। शॉन स्पीयर्स (टाय डिलिंजर) को कुछ महीने पहले फरवरी में रिलीज़ कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने AEW के पहले पीपीवी डबल और नथिंग में हुए कैसिनो बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस समेत कई सारे WWE सुपरस्टार्स ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीपेटन रॉयस लंबे समय से WWE का हिस्सा है। उन्होंने NXT में समय बिताने के बाद पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। उनके लिए रेसलमेनिया 35 खास रहा था क्योंकि उन्होंने बिली केे के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। आइकॉनिक्स के पास अभी सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है।साल 2019 में कई सारे रेसलर्स ने शादी की है, अभी साल खत्म होने में लगभग 4 महीने बांकी है और हमें कई सारे सुपरस्टार्स शादी के बंधन में बंधते हुए दिखाई दे सकते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा की तरफ इन दोनों सुपरस्टार्स को शादी की बहुत बधाई।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं