एलेक्सा ब्लिस लंबे समय से बीमार चल रही हैं लेकिन इस हफ्ते इंस्टाग्राम के ज़रिए उन्होंने अपनी सेहत को लेकर बड़ी जानकारी दी है। दरअसल इससे पहले ये खबरें थीं कि एलेक्सा पिछले दो हफ्तों के दौरान काफी बीमार थी जिसकी वजह से वो रात में भी खांस रही थी। इसके साथ-साथ ऐसा माना जा रहा था कि इस बीमारी की वजह से ही वो मोमेंट ऑफ़ ब्लिस का हिस्सा नहीं रही थीं और उनकी जगह निकी क्रॉस ने ली थी। ये भी पढ़ें: AEW Fight for the Fallen प्रीव्यू: भाइयों की 2 टीमों के बीच होगा एक जबरदस्त मैचअपने करियर के दौरान एलेक्सा कई बार चोटिल हुई हैं और उन्होंने कई बार चैंपियनशिप भी अपने नाम की हैं। अब अगर आप उनके काम को देखेंगे तो ये पाएंगे कि वो हमेशा स्पष्ट रूप से बात फैंस के सामने रखती हैं। इसी प्रयास में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए फैंस को एक्सट्रीम रूल्स को लेकर अपनी स्थिति के बारे में जानकारी दी है। View this post on Instagram After being the sickest I think I’ve ever been in my life for almost 2 weeks... @cynsationalbeauty came over to make sure the pink & tone was touched up on my hair for #ExtremeRules 💁🏼‍♀️ thank you @cynsationalbeauty @capelliloft !! A post shared by Lexi Kaufman (@alexa_bliss_wwe_) on Jul 12, 2019 at 7:16am PDTउन्होंने लिखा,"अपनी ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा बीमार मैं शायद पिछले 2 हफ्तों में रही हूं। सिंथिया ने आकर इस बात पर ध्यान दिया कि एक्सट्रीम रूल्स में मेरे बाल सही रंग के हों। शुक्रिया सिंथिया।"डब्लू डब्लू ई(WWE) अपने टैलेंट की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है और अगर एलेक्सा अच्छा नहीं महसूस कर रही होंगी तो कंपनी उन्हें मैच में लड़ने की अनुमति नहीं देगी। निकी क्रॉस की वजह से बेली के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हो रहा मैच खराब नहीं होगा।इस मैच को देखने के लिए एक्सट्रीम रूल्स का इंतज़ार करना होगा और तब ही एलेक्सा की तबियत से जुडी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं