#) WWE Elimination Chamber के मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
Ad
1- डेनियल ब्रायन ने एक बेहतरीन मुकाबले में ड्रू गुलक को टेक्निकल सबमिशन के जरिए शिकस्त दी।
Ad
2- एंड्राडे ने हम्बर्टो कारिलो को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया
Ad
3- द मिज और जॉन मॉरिसन ने अंत में द उसोज को एलिमिनेट करते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया
Ad
4- एलिस्टर ब्लैक ने एजे स्टाइल्स को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में हराया। द अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को चोकस्लैम दिया।
Ad
5- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को स्टनर दिया।
Ad
6- सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो ने 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को जीता।
Ad
7- शायना बैजलर ने सभी 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीता।
Edited by मयंक मेहता