Bray Wyatt के दुखद निधन से पहले WWE द्वारा उनके फैक्शन के लिए बनाए गए प्लान्स का हुआ खुलासा, रिपोर्ट में सामने आई बड़ी खबर

Pankaj
WWE दिग्गज ब्रे वायट को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE दिग्गज ब्रे वायट को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Bray Wyatt: 24 अगस्त, 2023 को ब्रे वायट (Bray Wyatt) के दुखद निधन की खबर ने पूरे WWE यूनिवर्स को हिलाकर रख दिया था। कुछ दिन पहले The Wyatt6 नामक एक नए फैक्शन की कथित योजनाएं सामने आईं।

WWE ने ब्रे वायट को कुछ साल पहले कंपनी से रिलीज कर दिया था। फैंस ने इसके बाद उनकी वापसी के चैंट्स भी वीकली शोज में लगाए। पिछले साल Extreme Rules 2022 में वायट की धमाकेदार वापसी हुई।

उनकी वापसी के दौरान, वायट के साथ उनके फायरफ्लाई फन हाउस कैरेक्टर्स के लाइव-एक्शन संस्करण और एक नया मुखौटा भी था। उन्हें "White Rabbit" व्यक्ति के रूप में प्रकट किया गया था।

वायट के सैगमेंट में हमेशा कुछ अलग दिखाई देता था। उनके साथ दिखने वाले कैरेक्टर्स भी कुछ अलग ही थे। इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया क्योंकि कई लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि वेशभूषा में सुपरस्टार कौन हो सकते हैं और क्या वो The Wyatt6 फैक्शन का हिस्सा होंगे।

क्रिएटिव टीम को WrestleMania 39 से पहले ब्रे वायट के लिए योजनाएं रोकनी पड़ीं क्योंकि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें कुछ समय की छुट्टी लेनी पड़ी। इससे पहले, उनकी एलए नाइट के साथ एक छोटी प्रतिद्वंद्विता थी, जो इस साल के Royal Rumble में समाप्त हुई। यह ब्रे वायट का अंतिम टेलीविजन मैच भी था।

एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रे वायट के स्थिर रहने की योजनाएं खराब थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि The Wyatt6 फैक्शन की योजनाएं "वास्तव में उतनी दूर नहीं थीं", क्योंकि "कोई नहीं जानता था कि वह कभी वापस लौट पाएंगे या नहीं।"

WWE में Bray Wyatt ने शानदार काम किया

दुख की बात है कि वायट पर बीमारी हावी हो गई क्योंकि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। इस झटके ने रेसलिंग बिजनेस में एक बड़ी कमी पैदा कर दी है क्योंकि वायट को WWE में सबसे क्रिएटिव व्यक्तियों में से एक के रूप में जाना जाता था। वायट ने बहुत छोटी उम्र में रेसलिंग में अपना बड़ा नाम बना लिया था। WWE में हमेशा उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया। कई दिग्गजों के साथ उनकी जबरदस्त राइवलरी रही थी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now