Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मुकाबला गुंथर (Gunther) के साथ होगा। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है। अब इस पर एक और अपडेट सामने आ गया है। WrestlingNewsCo की तरफ से हाल ही में सबसे पहले कहा गया था कि WWE ने लैसनर और गुंथर के बीच मैच का प्लान बनाया है।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को लेकर आया अपडेट
गुंथर के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हैं। उनका ये चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार अभी चल रहा है। मेन रोस्टर में आने के बाद बहुत जल्द उन्होंने ये चैंपियनशिप हासिल कर ली थी। Xero News ने अब लैसनर और गुंथर के बीच मैच को लेकर बड़ी बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला नहीं होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर ये मुकाबला नहीं होगा तो फिर अलग प्लान तैयार किया जाएगा। यानी की लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच फिर फैंस को देखने को मिलेगा।
Crown Jewel 2022 में पिछले महीने ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ था। इस पूरे मैच में लैश्ले हावी रहे थे। हालांकि अंत में लैसनर की जीत हुई थी। मैच खत्म होने के बाद लैश्ले ने लैसनर के ऊपर अटैक किया था। इससे संकेत मिल गए थे कि आगे जाकर दोनों के बीच फिर से मुकाबला होगा।
इस मैच के बाद से लैसनर एक्शन में भी नज़र नहीं आए। अब देखना होगा कि वो WWE टीवी पर कब वापसी करेंगे। WWE का अगला बड़ा इवेंट अगले साल जनवरी में Royal Rumble होगा। इस इवेंट में लैसनर वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। वैसे गुंथर के साथ उनका मुकाबला तगड़ा होगा। उम्मीद के मुताबिक गुंथर अपनी चैंपियनशिप को Royal Rumble में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यहां बहुत कुछ पता चल सकता है। फिलहाल अभी तक इस मैच का ऐलान नहीं किया गया है। वैसे पूरी कहानी लैसनर की वापसी के बाद ही पता चल पाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।