WrestleMania में Roman Reigns का The Rock के बजाय इस WWE स्टार से होगा मैच? आया बयान

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस vs द रॉक मैच के लिए बढ़ेगा इंतजार (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस vs द रॉक मैच के लिए बढ़ेगा इंतजार (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Possibly Not Facing The Rock at WrestleMania: WWE फैंस WrestleMania 41 में द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच ड्रीम मैच देखना चाहते हैं। इसका सालों से इंतजार हो रहा है और अब अगले सबसे बड़े इवेंट में यह मैच होने के कयास हैं। हालांकि, एक लोकप्रिय WWE एनालिस्ट को लगता है कि रोमन और रॉक के बीच अगले शो ऑफ द शोज़ में मैच देखने को नहीं मिलेगा। सभी को इंतजार करना पड़ सकता है।

Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने रोमन रेंस की ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने बताया कि हमें परिवार के सदस्यों के बीच Survivor Series: WarGames में सिविल वॉर देखने को मिल सकता है। इसी बीच उन्होंने बताया कि रोमन का WrestleMania में शायद द रॉक से नहीं, बल्कि सोलो सिकोआ से मुकाबला हो सकता है। उन्होंने

"मुझे सही मायने में लगता है कि हमें WrestleMania में रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ या शायद रोमन रेंस vs जेकब फाटू देखने को मिलेगा। इसी बीच द रॉक vs कोडी रोड्स मैच होगा।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

अभी जिस तरह से फ्यूड आगे बढ़ रही है। ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच ने लॉन्ग टर्म स्टोरी प्लान की है। ऐसे में आने वाले कई महीनों तक रेंस, सोलो से ट्राइबल चीफ का पद वापस लेने की कोशिश में लग सकते हैं। आखिर WrestleMania में फिर रोमन और सोलो के बीच उला फाला और ट्राइबल चीफ की पोजिशन के लिए भिड़ंत हो सकती है।

रेसलिंग दिग्गज को लगता है कि WWE में Roman Reigns और Jacob Fatu का मैच धमाकेदार रहेगा

जेकब फाटू ने थोड़े समय पहले SmackDown में वापसी करके रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी। Keepin' It 100 OFFICIAL पॉडकास्ट पर उसी को लेकर बात करते हुए रेसलिंग दिग्गज कोनन ने बताया कि दोनों के बीच मैच धमाकेदार रह सकता है। उन्होंने कहा,

"यह (रोमन रेंस vs जेकब फाटू) बहुत बड़ा होगा। उन्होंने जेकब फाटू को एक मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड किया है। मुझे लगता है कि वो इसी तरह से फाटू को बुक करते जाएंगे। इसके बाद उनके और रोमन रेंस के बीच मैच से WWE को बहुत फायदा होगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now