WWE WrestleMania 41 में Roman Reigns vs Rock नहीं बल्कि हो सकता है यह मैच, आया बड़ा बयान

WWE के दो दिग्गज क्या फिर आएंगे आमने सामने, एनालिस्ट ने दिया चौंकाने वाला बयान (Photos: WWE.com)
WWE के दो दिग्गज क्या फिर आएंगे आमने सामने? (Photos: WWE.com)

WrestleMania 41 Roman Reigns Cody Rhodes: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) लगातार दो WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। अब WrestleMania 41 में रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स संभावित मैच को लेकर एक एनालिस्ट ने बड़ा बयान दिया है। रोमन रेंस और कोडी रोड्स WrestleMania 39 में आमने-सामने थे जहां रोड्स, रोमन से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे थे।

उन्होंने यही प्रयास इस साल WrestleMania XL में भी किया और वह कामयाब रहे थे। अब SmackDown के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में रोमन ने कहा था कि WWE उनका है। रोड्स ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि यह बात WrestleMania XL तक सही थी। कोडी और रोमन के बीच इसी बीच कंफ्रंटेशन हुआ।

इसी बातचीत को आधार बनाकर WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने अपने पॉडकास्ट Notsam Wrestling में माना कि रोमन और रोड्स में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन वाली केमिस्ट्री है। उनका मानना था कि भले ही कंपनी रोड्स बनाम द रॉक या फिर रोमन बनाम द रॉक WrestleMania 41 के लिए सोच रही होगी लेकिन रोड्स बनाम रेंस तीसरी बार भी बुक हो सकता है। उन्होंने कहा,

"WWE के पास दुनियाभर के वह सभी प्लान हो सकते हैं, जो वह चाहते हैं। WWE द रॉक बनाम कोडी रोड्स का प्लान कर सकती है। WWE रॉक बनाम रोमन रेंस का प्लान कर सकती है। जब आप आखिरकार कोडी रोड्स और रोमन रेंस को रिंग में साथ में देखेंगे, तो आप इस नतीजे पर पहुंचेंगे, कि जैसे-जैसे हम अप्रैल के नजदीक आएंगे, तो ऐसे ही दो लोग हैं, जिनके पास हेडलाइन करने की काबिलियत है, और जो लगातार तीन WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं।"
youtube-cover

Bad Blood 2024 में WWE दिग्गज Roman Reigns और Cody Rhodes एक टैग टीम मैच का हिस्सा हैं

WWE Bad Blood 2024 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स एक टैग टीम मैच में द न्यू ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से लड़ते हुए नजर आएंगे। इस मैच को पिछले हफ्ते हुए SmackDown एपिसोड में तब ऑफिशियल कर दिया गया था, जब मेन इवेंट सैगमेंट में रोड्स और रेंस ने इससे जुड़े हुए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए थे। यह रोमन रेंस का WrestleMania XL के बाद पहला मैच है। इसमें वह उस रेसलर के साथ टीम करेंगे, जिन्होंने उनको हराया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now