WWE ने भारतीय Superstars के धमाकेदार मैच का किया ऐलान, Jinder महल लेंगे चैंपियन से हार का बदला?

jinder mahal
WWE के बड़े इवेंट में फाइट करेगी भारतीय सुपरस्टार्स की टीम

WWE: WWE मेन रोस्टर की बात करें तो इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियां बहुत जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन उससे पहले NXT Roadblock 2023 धमाल मचाने के लिए तैयार है। NXT के हालिया एपिसोड के बाद कंपनी ने इस बड़े इवेंट के लिए कई धमाकेदार मैचों की पुष्टि की है।

इन्हीं जबरदस्त मुकाबलों में से एक में भारतीय सुपरस्टार्स की टीम भी परफॉर्म करती हुई नज़र आएगी। जिंदर महल ने इसी साल की शुरुआत में NXT में वापसी की थी, जिसके बाद वो इंडस शेर के मेंबर के रूप में अच्छा करते आए हैं। अब Roadblock 2023 में जिंदर महल, वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा की टीम, द क्रीड ब्रदर्स और मौजूदा NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर की जोड़ी को चैलेंज करती हुई दिखाई देगी।

आपको याद दिला दें कि हाल ही में महल को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में हार झेलनी पड़ी थी। अब ये पहला मौका होगा जब जिंदर, वीर और सांगा एक ही मैच में फाइट करते हुए नज़र आएंगे, जहां महल भी ब्रेकर से अपना बदला पूरा करना चाहेंगे।

इसके अलावा मैच कार्ड में रॉक्सेन पेरेज़ vs मिएको सातोमुरा NXT विमेंस चैंपियनशिप, जिजी डोलिन vs जेसी जेन और आंद्रे चेस vs जो गेसी मैच को भी शामिल किया गया है। इन बड़े मैचों को देखकर लगता है जैसे कोई भी इस इवेंट को मिस नहीं करना चाहेगा।

WWE NXT में इस हफ्ते द इंडस शेर ने बड़ी जीत दर्ज की

Indus Sher reminds me of an old school tag team with a great manager in @JinderMahal. Can't wait to see them on the main roster #WWENXT

WWE NXT में इस हफ्ते द इंडस शेर की ओर से वीर महान और सांगा रिंग में उतरे जहां उनका सामना ब्रुक्स जेंसन और जोश ब्रिग्स की टीम से हुआ। भारतीय सुपरस्टार्स की टीम ने शुरुआत में अच्छी बढ़त बनाई और शानदार टीम वर्क दिखाते हुए ब्रिग्स और जेंसन को खूब क्षति पहुंचाई।

मैच का अंत तब हुआ जब सांगा ने चोकस्लैम लगाने के बाद वीर को टैग दिया, जिन्होंने जेंसन पर अपना फिनिशर लगाते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। मैच के बाद जिंदर महल ने माइक लेकर कहा कि क्रीड ब्रदर्स ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं और साथ ही उन्हें और ब्रॉन ब्रेकर की टीम को Roadblock 2023 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो क्रीड ब्रदर्स की चुनौती से पार पा पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment