Raw: WWE WrestleMania 39 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और इस बड़े इवेंट के लिए रॉ (Raw) की स्टोरीलाइंस दिलचस्प बनती जा रही हैं। इस हफ्ते Raw में मेनिया के लिए कई बड़े मुकाबलों का ऐलान किया गया है। इनमें से एक में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) भी परफॉर्म करते नज़र आएंगे, जिनकी दुश्मनी इस समय यूट्यूब स्टार लोगन पॉल से चल रही है।WrestleMania के होस्ट द मिज़ ने लोगन पॉल को बाहर बुलाया, लेकिन तभी सैथ रॉलिंस भी बाहर आ गए। दोनों दुश्मनों ने एक-दूसरे पर तंज कसे और इस बीच मिज़ ने कहा कि वो मेनिया में रॉलिंस और पॉल का मैच बुक करा सकते हैं। इस बीच मिज़ और पॉल ने मिलकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर अटैक किया।WWE WrestleMania@WrestleManiaThe Visionary vs. The Social Media Megastar!@WWERollins goes one-on-one with @LoganPaul at #WrestleMania.1453245The Visionary vs. The Social Media Megastar!@WWERollins goes one-on-one with @LoganPaul at #WrestleMania. https://t.co/XPuE24qEElएक तरफ रॉलिंस ने मिज़ को सुपरकिक लगाई, वहीं पीछे से आकर पॉल ने द शील्ड के पूर्व मेंबर को एक पंच में नॉकआउट कर दिया। अब WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है और पॉल के अभी तक प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका रॉलिंस के साथ मैच आइकॉनिक रह सकता है।WWE ने Raw में दिग्गज सुपरस्टार्स से सुसज्जित एक और बड़े मैच का ऐलान कियाWWE WrestleMania@WrestleManiaThe team of @trishstratuscom, @AmyDumas & @BeckyLynchWWE are ready to take on @itsBayleyWWE, @ImKingKota & @Iyo_SkyWWE of Damage CTRL at #WrestleMania!1558372The team of @trishstratuscom, @AmyDumas & @BeckyLynchWWE are ready to take on @itsBayleyWWE, @ImKingKota & @Iyo_SkyWWE of Damage CTRL at #WrestleMania! https://t.co/7gV80x2VoDWWE ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में केवल मेंस ही नहीं बल्कि विमेंस रोस्टर के भी एक धमाकेदार मैच को WrestleMania 39 के कार्ड से जोड़ा है। आपको याद दिला दें कि हॉल ऑफ फेमर लीटा ने Raw XXX में बैकी लिंच को बेली पर जीत दर्ज करने में मदद की थी। वहीं हाल ही में लीटा और बैकी की टीम ने इयो स्काई और डकोटा काई की टीम को हराकर विमेंस टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए हैं।इसी चैंपियनशिप मैच में ट्रिश स्ट्रेटस को बेबीफेस टीम की मदद करते देखा गया था। इस हफ्ते बैकी, लीटा और स्ट्रेटस एकसाथ नज़र आईं, लेकिन उनके सैगमेंट में द डैमेज कंट्रोल का इंटरफेरेंस देखा गया। इस बीच हॉल ऑफ फेमर ने हील टीम को WrestleMania 39 में 6-विमेन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे अब ऑफिशियल कर दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।