WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए किया 3 धमाकेदार मैचों का ऐलान, वापसी के बाद पहला मैच लड़ने के लिए तैयार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन

matches announced for next week raw
अगले हफ्ते Raw के लिए कई धमाकेदार मैचों का हुआ ऐलान

WWE: WWE Money in the Bank 2023 अब बीती बात हो चली है, इसलिए इस हफ्ते रॉ (Raw) में समरस्लैम (SummerSlam) के लिए कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस को टीज़ किया गया। अब अगले हफ्ते Raw के लिए 3 धमाकेदार मैचों का ऐलान किया गया है।

रिडल ने रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में जियोवानी विंची पर जीत दर्ज की, जिसके बाद भी हील रेसलर्स ने उनपर अटैक करना जारी रखा था। इस बीच ड्रू मैकइंटायर, द ऑरिजिनल ब्रो के बचाव में बाहर आए।

अब अगले हफ्ते Raw के लिए ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल vs द इम्पीरियम मैच का ऐलान किया गया है, लेकिन ये घोषणा नहीं की गई है कि इम्पीरियम के कौन से मेंबर्स इस मैच में परफॉर्म करेंगे। वहीं Money in the Bank में वापसी के बाद मैकइंटायर अपना पहला मैच लड़ रहे होंगे।

दूसरी ओर टॉमैसो चैम्पा और द मिज़ की दुश्मनी समय के साथ गहरी होती जा रही है। चैम्पा ने 2 हफ्तों पहले वापसी की थी, जहां उन्हें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर जीत मिली। वहीं पिछले हफ्ते मिज़ ने पूर्व NXT चैंपियन पर अटैक कर अपना बदला पूरा किया था। अब अगले हफ्ते Raw के लिए उनके बीच नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच का ऐलान किया गया है, जिसमें खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है।

WWE Raw में अगले हफ्ते Becky Lynch भी एक्शन में आएंगी नज़र

द इम्पीरियम vs मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर, द मिज़ vs टॉमैसो चैम्पा मैच के अलावा अगले हफ्ते Raw में बैकी लिंच का भी धमाकेदार मैच होगा। इस हफ्ते बैकी ने ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क, दोनों के सामने चुनौती रखी।

स्ट्रेटस मैच की चुनौती के बाद बातों को घुमाती हुई नज़र आईं, इसलिए बैकी को अगले हफ्ते ज़ोई स्टार्क के साथ मैच दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बैकी लिंच जैसी अनुभवी रेसलर के खिलाफ मैच का स्टार्क कितना फायदा उठा पाती हैं।

इसके अलावा लोगन पॉल भी रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में अपीयरेंस देने वाले हैं, जिनका रिकोशे से फेस-ऑफ होना है। Money in the Bank लैडर मैच में उनकी कड़ी टक्कर के बाद देखना दिलचस्प होगा कि Raw में उनकी कहानी क्या नया रूप लेती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now