Womens Tag Team Championship match announced: WWE रॉ (Raw) के पहले सैगमेंट में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और राकेल रॉड्रिगेज़ रिंग में आई थीं। वह अपने टूर को लेकर बात कर रही थीं कि तभी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने रिंग में दस्तक दी। इसके चलते अब WWE Raw में अगले हफ्ते टैग टीम चैंपियंस अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। यह अहम जानकारी सोशल मीडिया पर आई है।
जेड ने इस सैगमेंट के दौरान लिव और राकेल को टैग टीम चैंपियनशिप मैच का न्योता दिया था। यह बात और है कि लिव ने सीमा से बढ़कर बात कर दी, जिसकी वजह से Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स को रिंग में आना पड़ा था। इसके बाद भी मॉर्गन नहीं रूकी, तो बियांका ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। इसके चलते माहौल काफी गर्म हो गया था। उस समय तो एडम ने मामले को जैसे तैसे शांत करवाया था।
अब यह खबर आ रही है कि विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ अगले हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ती हुई नजर आएंगी। इस मैच के दौरान काफी कुछ हो सकता है क्योंकि डॉमिनिक मिस्टीरियो हमेशा ही विमेंस WWE Crown Jewel चैंपियन और पूर्व टैग टीम चैंपियन के साथ नजर आते हैं। वैसे लिव मॉर्गन ने बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के बीच में फूट डालने की कोशिश की थी और Raw में हुए बैटल रॉयल मैच में उनकी हार का कारण भी बनी थीं। लिव के पास अब इतिहास रचकर डबल चैंपियन बनने का मौका होगा।
WWE Raw का एक पूरा एपिसोड द न्यू डे को समर्पित किया जाएगा
WWE Raw के बाद जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने कोफी किंग्सटन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यह घोषणा कर दी कि वह द न्यू डे के 10 साल पूरे होने के चलते एक पूरा एपिसोड उनपर डेडिकेट करना चाहेंगे। यह बात और है कि इस दौरान यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह एपिसोड कब होगा और क्या इसके दौरान बिग ई भी नजर आएंगे। बिग ई पहले इसी ग्रुप का हिस्सा थे लेकिन 2022 में चोटिल होने के बाद से उन्हें टीवी पर मैच लड़ते नहीं देखा गया है। यह देखना होगा कि इस एपिसोड में क्या ज़ेवियर वुड्स अपने साथियों को धोखा देंगे या नहीं।