Two Matches Announced WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) अब करीब आता जा रहा है। फैंस शो के लिए बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ बड़े स्टार्स आमने-सामने आने वाले हैं। अब WWE द्वारा दो अन्य मैचों का भी ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी दो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर होने का ऐलान कर दिया है।
WWE Raw के आखिरी एपिसोड में न्यू डे और वॉर रेडर्स के बीच वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच का DQ से अंत देखने को मिल गया। मैच के बाद न्यू डे ने वॉर रेडर्स पर अटैक किया। अब WWE ने दोनों टीमों के बीच रीमैच ऑफिशियल कर दिया है। वॉर रेडर्स और न्यू डे वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए WrestleMania में आमने-सामने होंगे। यह मैच ऑफिशियल तौर पर अनाउंस हो गया है। यह चारों स्टार्स तहलका मचा सकते हैं।
SmackDown के हालिया एपिसोड में विमेंस टैग टीम डिवीजन का गौंटलेट मैच हुआ था। बी फैब-मीचीन, कटाना चांस-केडन कार्टर, मैक्सिन डुप्री-नटालिया, बेली-लायरा वैल्किरिया, शेना बैज़लर-ज़ोई स्टार्क और एल्बा फायर-पाइपर निवेन मैच में हिस्सा लिया। अंत में बेली और लायरा का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने जीत दर्ज करते हुए WrestleMania 41 के लिए मैच पा लिया। अब वो राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन को WWE विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगी।
WWE WrestleMania 41 में होंगे कौन-कौन से मैच?
WrestleMania 41 की दोनों नाईट के लिए अलग-अलग मैच ऑफिशियल हो गए हैं।
नाईट 1 का मैच कार्ड इस प्रकार है:
- टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
- गुंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
- वॉर रेडर्स vs द न्यू डे (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- जेड कार्गिल vs नेओमी
- रे मिस्टीरियो vs एल ग्रांडे अमेरिकानो
- एलए नाइट vs जेकब फाटू (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
- रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस (ट्रिपल थ्रेट मैच)
WrestleMania 41 की नाईट 2 का मैच कार्ड इस प्रकार है:
- इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
- लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs बेली और लायरा वैल्किरिया (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल
- डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर (सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच)
- ब्रॉन ब्रेकर vs पेंटा vs फिन बैलर vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
- कोडी रोड्स vs जॉन सीना (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)