WWE ने मॉन्स्टर्स के बीच भयानक मैच का किया ऐलान, हदें होंगी पार और रिंग में मचेगी तबाही

WWE
WWE Raw में होगा खतरनाक मुकाबला (Photo: WWE.com)

Braun Strowman vs Bronson Reed Announced For Raw Next Week: WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रॉन्सन रीड की राइवलरी ने जोरदार रफ्तार पकड़ ली है। दोनों को रोकना काफी मुश्किल हो गया है। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में तो स्ट्रोमैन और रीड ने अपनी सारी हदें पार कर दीं। तमाम सिक्योरिटी गार्ड्स के ऊपर खतरनाक हमला किया। दोनों एक-दूसरे के ऊपर बुरी तरह टूट पड़े और रिंग में एकदम अफरातफरी मच गई। शायद ही फैंस ने इस तरह का माहौल पहले कभी देखा होगा। जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने तो अपना सिर पकड़ लिया और वो काफी परेशान नज़र आए। उन्होंने अंत में बड़े मुकाबले का ऐलान भी कर दिया।

Ad
Ad

WWE Raw की शुरूआत में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड ने बैकस्टेज एक-दूसरे के ऊपर अटैक कर दिया था। ऑफिशियल्स ने आकर दोनों को बड़ी मुश्किल से रोका। शो में द मिज़ और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच तय किया गया था। दोनों ने एंट्री की। अचानक स्ट्रोमैन ने आकर रीड के ऊपर डाइव लगाकर उन्हें एप्रन पर पटक दिया। मिज़ और ब्रॉन की बहस इसके बाद देखने को मिली। इसका फायदा रीड ने उठाया और दोनों के ऊपर डाइव लगा दी। यहां से तो बवाल और बढ़ गया।

सिक्योरिटी ने दोनों को आकर संभालने की कोशिश की लेकिन रीड ने सिक्योरिटी पर सुनामी मूव लगा दिया। वहीं स्ट्रोमैन ने भी चोकस्लैम से दो गार्ड्स को धराशाई कर दिया। इसके बाद लगातार दोनों ने एक-दूसरे के साथ-साथ सिक्योरिटी पर भी तगड़ा अटैक किया। बड़ी मुश्किल से मामले को कंट्रोल किया गया। बैकस्टेज कुछ देर बाद पीयर्स ने बताया कि अगले हफ्ते रेड ब्रांड में स्ट्रोमैन और रीड के बीच लास्ट मॉन्स्टर मैन स्टैंडिंग मैच होगा। अब इस मुकाबले में फैंस को बहुत बवाल होने की उम्मीद है। खूब तोड़फोड़ एरीना में दिख सकती है। रिंग में तबाही मचना लगभग तय है।

Ad

WWE Raw में हुए मुकाबले का नहीं निकला कोई नतीजा

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच अभी तक दो मुकाबले तय हो चुके हैं। एक मुकाबला हुआ और दूसरा शुरू ही नहीं हो पाया। दोनों मॉन्स्टर्स ने खूब बवाल मचाकर सभी को हैरान कर दिया था। अब सभी की नजरें अगले हफ्ते WWE Raw में होने वाले मुकाबले पर होंगी। वहां पर देखना होगा कि स्ट्रोमैन और रीड किस अंदाज में काम करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications