WWE ने Brock Lesnar को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान, Raw में अपने सबसे बड़े दुश्मन को फिर करेंगे धराशाई?

WWE
WWE Raw में होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी

Brock Lesnar: WWE ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है और वो अगले हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड में भी दिखाई देने वाले हैं। द बीस्ट ने पिछले हफ्ते Raw में चौंकाने वाली वापसी करते हुए अपने सबसे बड़े दुश्मन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की बुरी हालत की थी।

Ready for @BrockLesnar tomorrow night on #WWERaw?! https://t.co/0NoEwmWfsv

WWE SummerSlam के बाद हुए Raw के एपिसोड के बाद से ही ब्रॉक लैसनर एक्शन में दिखाई नहीं दिए थे, लेकिन पिछले हफ्ते हुए Raw के प्रीमियर पर उन्होंने अपनी झलक दिखाई और खतरनाक रूप दिखाते हुए पूर्व WWE चैंपियन लैश्ले को अपने सभी ट्रेडमार्क मूव से धराशाई कर दिया। उन्होंने बॉबी के ऊपर F5 और यहां तक कि अपना सबमिशन मूव किमुरा लॉक भी लगाया।

अब WWE ने ऐलान कर दिया है कि लैसनर इस हफ्ते Raw में दिखाई देंगे, तो फैंस को उनका बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद है कि लैसनर पिछले हफ्ते अपने एक्शन को लेकर सफाई दे सकते हैं और साथ ही एक बार फिर उनका बॉबी लैश्ले के साथ कंफ्रंटेशन देखने को मिल सकता है। लैसनर एक बार फिर उनके ऊपर भारी पड़ते हुए रिंग में धराशाई करना चाहेंगे। इसके अलावा WWE Crown Jewel के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच का ऐलान कर देती है तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।

WWE में आखिरी बार कब हुआ था ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच?

आपको बता दें कि WWE में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच एकमात्र सिंगल्स मैच इसी साल Royal Rumble में हुआ था। यहां पर रोमन रेंस के दखल देने की वजह से लैसनर को नुकसान हुआ था और लैश्ले ने मैच को जीतते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। हालांकि Elimination Chamber 2022 में दोनों सुपरस्टार्स चैंबर मैच का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने के कारण लैश्ले को बाहर होना पड़ा था और अंत में लैसनर ही चैंपियन बने थे।

Brock Lesnar on Raw this Monday 🔥#SmackDown https://t.co/bdRAYZxDaU

अब फैंस एक बार फिर ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को एक रिंग में देखने के लिए उत्साहित हैं। देखना दिलचस्प होगा कि WWE दोनों के बीच नॉर्मल मैच बुक करती है या इसे दिलचस्प बनाने के लिए इसमें कोई शर्त जोड़ी जाती है। Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है और सभी की नजर इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के ऊपर होने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment