Bron Breakker vs Penta Championship Match Booked: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। ग्लासगो, स्कॉटलैंड से यह शो लाइव प्रसारित होने वाला है। WWE ने एपिसोड के लिए पहले ही कुछ बड़े मैचों और सैगमेंट का ऐलान कर दिया था। अब एक तगड़ा चैंपियनशिप मैच भी ऑफिशियल किया जा चुका है।
Raw के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर ने फिन बैलर को हराकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। मैच के बाद पेंटा ने आकर ब्रॉन को जजमेंट डे के हमले से बचाया था। बाद में दोनों के बीच कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। इसी के चलते उनके बीच मैच के संकेत मिल गए थे। अब WWE ने दोनों का मैच ऑफिशियल कर दिया है।
Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स का एक वीडियो सामने आया। इसमें उन्होंने रेड ब्रांड के अगले एपिसोड को हाइप करते हुए फैंस को प्रीव्यू दिया। इसी बीच पीयर्स ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि ब्रॉन ब्रेकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ग्लासगो में होने वाले शो में पेंटा के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। कई फैंस को लगा था कि WrestleMania में शायद उनका मैच होगा लेकिन दोनों की भिड़ंत Raw के लिए ऑफिशियल कर दी गई है। दोनों रिंग में बेहद जबरदस्त हैं और इसी के चलते तबाही मच सकती है। पेंटा को हराना आसान नहीं है और ऐसे में ब्रॉन की बादशाहत पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
आप नीचे अनाउंसमेंट से जुड़ा वीडियो देख सकते हैं:
WWE Raw के अगले एपिसोड के लिए किन मैचों और सैगमेंट का ऐलान हो गया है?
WWE Raw के एपिसोड के लिए पेंटा और ब्रॉन ब्रेकर के मैच के अलावा भी कई चीजों का ऐलान देखने को मिल गया है। बता दें कि जॉन सीना और कोडी रोड्स शो का हिस्सा बनेंगे और वो फिर से प्रोमो कट करते हुए एक-दूसरे पर निशाना साध सकते हैं। जे उसो और उनके मिस्ट्री पार्टनर का सामना ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर से टैग टीम मैच में होने वाला है।
WWE ने लायरा वैल्किरिया और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल कर दिया है। इसके अलावा शो में सीएम पंक भी नज़र आएंगे। ड्रैगन ली और चैड गेबल के बीी Raw के एपिसोड में मैच देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि स्कॉटलैंड में होने वाला यह एपिसोड धमाकेदार रहेगा।