WWE ने खतरनाक मैच का किया ऐलान, चैंपियन का फेमस स्टार से होगा सामना, जमकर मचेगा बवाल?

WWE SmackDown के लिए बड़ा मैच बुक (Photo: WWE.com)
SmackDown के लिए बड़ा मैच बुक (Photo: WWE.com)

Chelsea Green vs Michin Booked: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बेहद शानदार था। इसके दौरान ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) नजर आईं और उनका चेल्सी ग्रीन से कंफ्रंटेशन हो गया। वहीं पोस्ट शो एक ऑफिशियल पर हमला हो गया। इसके चलते बेहद खतरनाक मैच का ऐलान अगले हफ्ते के शो के लिए कर दिया गया है। अब इस मुकाबले के चलते चैंपियन की हालत खराब होनी तय है।

Ad

विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन ने SmackDown में अपने मिस्ट्री विरोधी के रूप में टिफनी स्ट्रैटन से मैच किया। इसमें ग्रीन को हार मिली। पोस्ट शो चेल्सी ने SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस के सामने अपनी नाराजगी जताने का प्रयास किया। वह इस बात की शिकायत कर रही थीं कि उन्हें टिफनी से मैच लड़ना पड़ा। उसी समय मीचीन और बी-फैब ने दखल दिया। जब मीचीन ने चेल्सी पर केंडो स्टिक से हमला करना चाहा, तो पाइपर ने उन्हें बचा लिया। इसके चलते निक एल्डिस पर हमला हो गया, जिन्होंने दोनों के बीच एक नॉन टाइटल स्ट्रीट फाइट मैच का ऐलान कर दिया। निक ने गुस्से में आकर कहा,

"क्या आपको किसी ने कभी इतना गुस्सा दिलाया है कि आप एकदम बंद हो गए हों और बोल भी ना पा रहे हों? यह मेरे साथ नहीं होता है। मैं आप दोनों से तंग आ चुका हूं। अगले हफ्ते आप एक सिंगल्स मैच में स्ट्रीट फाइट का हिस्सा होंगी। यह आपके लिए इशारा होना चाहिए कि आप मेरे ऑफिस से बाहर चली जाएं।"

आप वीडियो यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE में कितनी बार स्ट्रीट फाइट कर चुकी हैं चेल्सी ग्रीन और मीचीन?

चेल्सी ग्रीन ने अपने WWE करियर में एक बार स्ट्रीट फाइट में मुकाबला किया है। 30 अक्टूबर 2023 को हुए Raw एपिसोड में ग्रीन का मुकाबला नटालिया से एक ट्रिक और स्ट्रीट फाइट में हुआ था। इसमें चेल्सी को जीत मिली थी। वहीं अगर बात करें उनकी विरोधी मीचीन की तो वह WWE में पांच बार इस मुकाबले का हिस्सा रही हैं, जिसमें से तीन टीवी पर हुए हैं। NXT के 1 जुलाई 2020 को हुए एपिसोड में कैंडिस लेरे ने उनको हराया था, जबकि 2 जुलाई 2024 को हुए NXT शो में जैडा पार्कर को जीत मिली थी। वहीं 30 अगस्त 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में नाया जैक्स ने मीचीन को स्ट्रीट फाइट में मात दी थी। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते क्या होता है लेकिन बवाल मचना लगभग तय है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications