Drew Mcintyre: WWE में कुछ हफ्तों पहले कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर हमला कर दिया था और तभी से उनकी दुश्मनी गहरी होती चली गई। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) में उनका स्ट्रैप मैच हुआ था, जिसमें स्कार्लेट (Scarlette) के दखल से क्रॉस जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।उस हार के बाद स्कॉटिश वॉरियर अपना बदला पूरा करना चाहते हैं और पिछले हफ्ते उन्होंने पार्किंग लॉट में क्रॉस पर हमला कर दिया था। इसी वजह से क्रॉस को आईसी टाइटल नंबर-1 कंटेंडरशिप फैटल-4-वे मैच से बाहर होना पड़ा था।Fightful Wrestling@FightfulDrew McIntyre vs Karrion Kross in a steel cage match is set for Crown Jewel. #SmackDown24528Drew McIntyre vs Karrion Kross in a steel cage match is set for Crown Jewel. #SmackDownअब SmackDown के हालिया एपिसोड में कायला ब्रैक्सटन ने मैकइंटायर का इंटरव्यू लिया, जहां उन्होंने क्रॉस को Crown Jewel में स्टील केज मैच के लिए चुनौती देते हुए कहा कि अब केज के अंदर ही इस दुश्मनी को अंतिम रूप दिया जाएगा।क्या WWE में ब्रे वायट के फैक्शन को जॉइन करेंगे कैरियन क्रॉस?Michael Junior@MrMichaelBlack5Imagine if this the next New Wyatt Family- Bray Wyatt- Braun Strowman- Karrion Kross- Dexter Lumis#BrayWyatt #BraunStrowman #KarrionKross #DexterLumis45Imagine if this the next New Wyatt Family- Bray Wyatt- Braun Strowman- Karrion Kross- Dexter Lumis#BrayWyatt #BraunStrowman #KarrionKross #DexterLumis https://t.co/pZqOWAWFwaब्रे वायट, Extreme Rules 2022 में अपने WWE रिटर्न के बाद निरंतर सुर्खियों में बने हुए हैं और लोग इस बात का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिर वायट फैमिली के कैरेक्टर्स में किन सुपरस्टार्स को ढाला जाएगा।Give Me Sport को दिए एक हालिया इंटरव्यू में क्रॉस से वायट के फैक्शन को जॉइन करने के बारे में सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:"अगर फैंस ऐसा चाहते हैं तो मैं ऐसा जरूर करना चाहूंगा। मगर हमें देखना होगा कि चीज़ें किस तरीके से आगे बढ़ती है।"आपको बता दें कि वायट अपने करियर में अधिकांश समय डार्क किरदारों को निभाते आए हैं और WWE में क्रॉस भी शुरुआत से ऐसे ही कैरेक्टर्स में ढले रहे हैं। शायद यही वजह है जिसके कारण फैंस उन्हें वायट फैमिली में शामिल होते देखना चाहते हैं। खैर अब यह तो समय ही बताएगा कि वायट के करेक्टर को किस तरह से बिल्ड किया जाता है और किन सुपरस्टार्स को उनके साथ काम करने का मौका मिलता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।