WWE Raw के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, मौजूदा चैंपियन का होगा शतक पूरा या फेमस स्टार रचेगा इतिहास?

WWE सुपरस्टार के लिए Raw में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना आसान नहीं होगा (Photos: WWE.com)
WWE Raw का एपिसोड देखने लायक होगा (Photos: WWE.com)

Intercontinental Championship match announced for WWE Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। सैमी ज़ेन को अपना टाइटल इल्या ड्रैगूनोव के खिलाफ डिफेंड करना होगा।

सैमी ज़ेन पिछले Raw एपिसोड के दौरान रिंग में मौजूद थे जब ब्रॉन ब्रेकर ने उनके सैगमेंट में दखल दिया था। इसके बाद ब्रॉन ने सैमी पर स्पीयर हिट कर दिया था। इस पल के बाद इल्या ड्रैगूनोव नजर आए थे जिन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को बैकस्टेज ले जाने में मदद की थी।

इसी शो में ब्रेकर ने बाद में इल्या और सैमी दोनों की हालत खराब की थी। हालांकि, अब पीयर्स ने चौंकाने वाला ऐलान करते हुए बताया है कि सैमी का सामना पूर्व NXT सुपरस्टार से होगा। यह पहला मौका होगा जब यह दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आने वाले हैं। इस मैच के मायने दोनों ही स्टार्स के लिए काफी अहम होने वाले हैं।

WrestleMania XL में आईसी चैंपियन बनने वाले सैमी ज़ेन अगर इल्या की चुनौती को पार कर लेते हैं, तो वो बतौर चैंपियन शतक (100 दिन) पूरे कर लेंगे। दूसरी तरफ ड्रैगूनोव की कोशिश इस मैच को जीतते हुए इतिहास रचने की होगी। इल्या ड्रैगूनोव की मेन रोस्टर में यह पहली चैंपियनशिप जीत हो सकती है।

WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड में और क्या-क्या धमाकेदार एक्शन होने वाला है?

फैंस के मनोरंजन के लिए WWE Raw के एपिसोड में कई कमाल के सैगमेंट घोषित कर रखे हैं। इस शो की शुरुआत पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली करने वाली हैं। इसके साथ ही शेमस और ब्रॉन्सन रीड के बीच में भी एक जबरदस्त मुकाबला फैंस को देखने को मिलने वाला है। गुंथर और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के बीच में भी एक इन-रिंग सैगमेंट फैंस को देखने को मिलेगा।

फैंस इन सबको लेकर तो उत्साहित हैं, लेकिन वह यह भी जानना चाहेंगे कि ड्रू मैकइंटायर वापसी करने पर अपने सस्पेंशन को लेकर क्या बातें करते हैं। इसके चलते Raw का अगला एपिसोड पहले से ही बेहद जबरदस्त हो गया है और आप उसका मजा बिल्कुल भी नहीं मिस करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications