Drew Mcintyre Suspension Big announcement Next Week: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में ऑफिशियल के ऊपर हाथ उठाने की वजह से ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को सस्पेंड कर दिया गया था। अब स्कॉटिश वॉरियर को लेकर बड़ा ऐलान हुआ और अगले हफ्ते Raw उनके सस्पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम पंक को भी चेतावनी दी गई।
इस हफ्ते Raw में सीएम पंक ने ड्रू मैकइंटायर के सस्पेंशन के बारे में बात की और यहां तक कि वो एडम पीयर्स से इसके बारे में बात करना चाहते थे। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने दखल देकर बेस्ट इन द वर्ल्ड से Money in the Bank में उनके एक्शन को लेकर बात की। पंक ने शो के दौरान बैकस्टेज एडम पीयर्स से मैकइंटायर के बारे में बात की।
एडम पीयर्स ने मैकइंटायर से बात करने का ऐलान किया और इसके अलावा सीएम पंंक को भी चेतावनी देते हुए अगले हफ्ते WWE Raw में नहीं आने के लिए कहा। जनरल मैनेजर ने कहा,
"आप अभी लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं और आपकी वजह से ही उनके ऊपर हाथ उठाया गया था। मैं अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर के साथ मीटिंग शेड्यूल करूंगा और उम्मीद करता हूं कि वो प्रोफेशनल रहेंगे। इसके लिए आपको घर पर ही रहना होगा। आपको फाइट पिक करने की आदत है और अगर एक बार फिर ऐसा किया तो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच और भविष्य में आपको टाइटल मैच नहीं मिलेगा।"
सीएम पंक ने भी पीयर्स की बात मानी और वो वहां से चले गए। उम्मीद की जा सकती है कि अगले हफ्ते मैकइंटायर के ऊपर से सस्पेंशन हट सकता है और इसके साथ ही बेस्ट इन द वर्ल्ड के खिलाफ उनका मैच भी ऑफिशियल हो सकता है। WWE ने भी आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि मैकइंटायर की अगले हफ्ते वापसी होगी।
WWE से सस्पेंड होने के बाद एडम पीयर्स के ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने साधा था निशाना
WWE Money in the Bank में सीएम पंक द्वारा किए गए अटैक की वजह से ड्रू मैकइंटायर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। इस हार का गुस्सा पूर्व चैंपियन ने शो खत्म होने के बाद निकाला और पंक को उन्होंने ललकारा भी था। उन्हें रोकने के लिए रेफरी और एडम पीयर्स आगे आए थे।
मैकइंटायर रुके तो नहीं, बल्कि उन्होंने पीयर्स पर अटैक भी कर दिया था। इसके बाद पीयर्स ने पंक और ड्रू पर उनके एक्शन के लिए जुर्माना लगाया और साथ ही मैकइंटायर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया। सस्पेंड होने के बाद स्कॉटिश साइकोपैथ ने पीयर्स पर निशाना साधा और कहा कि जनरल मैनेजर अपना काम सही से करते तो ऐसा नहीं होता।