"तुमने अपना काम सही से किया होता..."- पूर्व WWE चैंपियन का सस्पेंड होने के बाद फूटा गुस्सा, लगाए गंभीर आरोप 

WWE
पूर्व WWE चैंपियन ने सस्पेंड होने के बाद क्या कहा? (Photo: WWE.com)

Drew Mcintyre breaks silence after getting Suspended: रॉ (WWE Raw) के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने हाल ही में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया था। अब पूर्व चैंपियन ने इस बड़े फैसले के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है और जबरदस्त तरीके से उनका गुस्सा फूटा है।

Money in the Bank 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म होने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने अपना आपा खो दिया था। इस बीच मैकइंटायर ने उन्हें रोकने आए रेफरी और एडम पीयर्स के ऊपर अटैक कर दिया था। इसके बाद ही पीयर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए ना सिर्फ स्कॉटिश वॉरियर को सस्पेंड किया, बल्कि सीएम पंक और उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया।

सस्पेंड होने के बाद पूर्व WWE चैंपियन ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला और पोस्ट करते हुए कहा,

"अगर तुम अपना काम अच्छे से कर रहे होते, तो इस तरह तु्म्हें क्रॉसफायर का हिस्सा नहीं बनना पड़ता।"

आप ड्रू मैकइंटायर का पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE Money in the Bank 2024 में ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट बनने से चूक गए

ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में कनाडा में हुए Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में MITB लैडर मैच को जीता था। इसके बाद उन्होंने डेमियन प्रीस्ट vs सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में अपने कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था। वो जीतने के करीब आए थे, लेकिन सीएम पंक ने वापसी करते हुए उनके ऊपर अटैक कर दिया था।

पंक ने मैकइंटायर पर स्टील चेयर से अटैक किया और अंत में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल से भी उनके ऊपर हमला किया था। इसके बाद प्रीस्ट ने मैकइंटायर को पिन करके अपने टाइटल को रिटेन किया था और पंक के कारण एक बार फिर स्कॉटिश वॉरियर चैंपियन बनने से चूक गए।

WWE Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम होने वाला है और ड्रू मैकइंटायर के एक्शन के ऊपर सभी की नज़र होने वाली है। सोशल मीडिया पर तो मैकइंटायर ने पीयर्स को निशाना बनाया ही है, लेकिन सस्पेंड होने का गुस्सा रेड ब्रांड में निकाल सकते हैं। इस बीच उनकी कोशिश सीएम पंंक से भी बदला लेने की होगी और हो सकता है इसकी वजह से ही WWE SummerSlam में दोनों के बीच मैच बुक हो सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications