39 साल के WWE रेसलर ने इतिहास रचते हुए 2024 का Money in the Bank ब्रीफकेस किया अपने नाम, Roman Reigns के भाई का टूटा सपना

WWE
WWE Money in the Bank की शुरूआत में हुआ तगड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Drew McIntyre Wins Mens Money in the bank Ladder Match: WWE Money in the Bank 2024 की शुरूआत इस बार धमाकेदार अंदाज में हुई और फैंस को मेंस लैडर मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में बहुत बवाल हुआ और सभी स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में 39 साल के ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने मुकाबला जीतकर ब्रीफकेस अपने नाम किया।

मेंस लैडर मैच में एलए नाइट, कार्मेलो हेज, जे उसो, चैड गेबल, एंड्राडे और ड्रू मैकइंटायर ने हिस्सा लिया। शुरूआत से ही इस मुकाबले में हंगामा शुरू हो गया था। मैकइंटायर ने अपना दबदबा बनाकर सभी की हालत खराब की। धीरे-धीरे मैच ने रफ्तार पकड़ी और सभी ने लैडर का भरपूर इस्तेमाल किया।

नाइट ने भी अपना दम दिखाया। उन्होंने गेबल और हेज को निशाना बनाया। ड्रू ने अपना अनुभव इस मुकाबले में दिखाया। उन्होंने एंड्राडे और गेबल को बुरी तरह लैडर में पटका। हालांकि, ड्रू के ऊपर जे उसो और नाइट ने अटैक कर उन्हें धराशाई किया। सभी स्टार्स ने जीत के लिए सारी हदें पार की। कोई भी ऐसा रेसलर नहीं बचा था जिसके ऊपर लैडर से हमला ना हुआ हो।

गेबल ब्रीफकेस तक पहुंच गए थे लेकिन जे उसो ने लैडर को हटा दिया। चैड इस दौरान हवा में लटक गए थे। ये बहुत ही जबरदस्त मोमेंट था। जे ने इसके बाद उन्हें स्पीयर भी दिया। जे ने फिर ब्रीफेकस निकालने की कोशिश की लेकिन ड्रू ने लैडर फेंककर उन्हें गिरा दिया। ड्रू ने फिर जे को जबरदस्त क्लेमोर किक मारकर रिंग से बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने आसानी से ब्रीफकेस निकाल कर अपने करियर में इतिहास रच दिया। ड्रू ने अपने करियर में पहली बार ये लैडर मैच जीता है।

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को मिली बड़ी सफलता

ड्रू के पास एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होगा। वो किसी भी टाइटल पर ब्रीफकेस कैश-इन कर सकते हैं। वैसे उन्होंने Raw में कहा था कि वो लैडर मैच में जीत के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर ब्रीफकेस कैश-इन करेंगे।

अब देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा। ड्रू ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। आपको बता दें उन्होंने 6वीं बार लैडर मैच में हिस्सा लिया था। आजतक वो इसे जीत नहीं पाए थे। इस बार कंपनी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। वैसे इस मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार रोमन रेंस के भाई जे उसो माने जा रहे थे। फिलहाल उनका लैडर मैच जीतने का सपना टूट गया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now