SummerSlam: WWE SmackDown के एपिसोड के अंत में काफी बड़ा ऐलान देखने को मिला। दरअसल, द उसोज़ (The Usos) और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (Street Profits) के बीच समरस्लैम (SummerSlam) में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी देखने को मिलने वाला है और SmackDown में ऐलान हुआ कि असल में वो जैफ जैरेट (Jeff Jarrett) रहेंगे। यह काफी शॉकिंग चीज़ रही।WWE SmackDown में एडम पीयर्स ने किया बड़ा ऐलानSmackDown में जिमी उसो और एंजलो डॉकिंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान गलती से रेफरी को चोट लग गई थी और उनका ध्यान मैच से हट गया था। दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को पिन करने की असफल कोशिश की। हालांकि, अंत में किसी तरह से रेफरी ने वापसी की और एंजलो डॉकिंस ने जिमी को पिन किया।WWE@WWEWas Jimmy @WWEUsos' shoulder up?! #SmackDown906135Was Jimmy @WWEUsos' shoulder up?! #SmackDown https://t.co/UMG1t2F5cCजिमी का कंधा ऊपर था लेकिन यह चीज़ रेफरी दूसरे एंगल से नहीं देख पाए। इसी वजह से डॉकिंस की जीत हुई। मैच के बाद उसोज़ इस हार से निराश थे और एडम पीयर्स ने एंट्री की। उन्होंने बताया कि Money in the Bank में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को गलत निर्णय की वजह से हार का सामना करना पड़ा वहीं SmackDown में जिमी उसो की हार रेफरी की गलती के कारण हुई।एडम ने ऐलान किया कि इसी चीज़ को सही करने के लिए उन्हें स्पेशल गेस्ट रेफरी की जरूरत थी और उन्होंने जैफ जैरेट के नाम का ऐलान किया। जैफ शो में नजर नहीं आए लेकिन उनके हॉल ऑफ फेम करियर का छोटा वीडियो पैकेज दिखाया गया। किसी ने जैरेट के नाम की उम्मीद नहीं की थी। बाद में द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।WWE@WWE.@RealJeffJarrett will be the Special Guest Referee at #SummerSlam!#SmackDown1408263.@RealJeffJarrett will be the Special Guest Referee at #SummerSlam!#SmackDown https://t.co/74f6MAvz9nजैफ जैरेट रेसलिंग जगत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने 2021 में WWE से जाने का निर्णय लिया था और इस साल जनवरी 2022 में उनकी फिर बैकस्टेज रोल में वापसी देखने को मिली। वो अंतिम बार टीवी पर इलायस के खिलाफ नजर आए थे और इसके बाद वो बैकस्टेज काम करने लग गए थे।उन्हें एक बार फिर WWE टेलीविजन पर देखना खास रहेगा और उम्मीद है कि वो SummerSlam मैच में बतौर रेफरी शानदार काम करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।