John Cena Big Appearance Announced: WWE क्लैश इन पेरिस (Clash in Paris) का आयोजन 31 अगस्त 2025 को होने वाला है। फ्रांस में पिछले साल WWE का बैकलैश (Backlash 2024) इवेंट बेहद सफल रहा था और इस साल दोबारा उस देश में बड़ा शो होने जा रहा है। अब जॉन सीना की इस शो में अपीयरेंस का ऑफिशियल तौर पर ऐलान हो गया है। इसके पहले भी कुछ शोज़ में उनका जलवा दिखेगा।
WWE UK के ऑफिशियल पेज द्वारा बहुत बड़ा खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि Clash in Paris इवेंट से पहले जॉन सीना कब-कब और किन शोज़ का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि सीना 8 अगस्त 2025 को होने वाले SmackDown का हिस्सा बनेंगे, जो मॉन्ट्रियल, कनाडा में देखने को मिलेगा। इसके बाद मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन की वापसी डब्लिन, आयरलैंड में 22 अगस्त को होने वाले SmackDown के शो में होगी।
जॉन सीना को इसके अलावा 29 अगस्त 2025 को लियोन फ्रांस में होने वाले SmackDown के लिए भी अनाउंस कर दिया गया है। WWE UK की पोस्ट द्वारा यह क्लियर हो गया कि जॉन सीना Clash in Paris का भी हिस्सा बनेंगे। इसके पहले उनकी शो में अपीयरेंस को लेकर फैंस के मन में सवाल थे लेकिन अब चीजें क्लियर हो गई होंगी।
आप नीचे WWE UK की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना का जल्द होगा बड़ा मैच
Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब कम समय बचा हुआ है। 24 मई 2025 को यह इवेंट होगा और जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे। उनका सामना आर-ट्रुथ से होगा और वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। आर-ट्रुथ हमेशा से ही सीना के बहुत बड़े फैन रहे हैं और अब उनके ही खिलाफ टाइटल मैच का हिस्सा बनेंगे।
Backlash 2025 में आर-ट्रुथ की मदद से ही जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रखा था। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉन ने ट्रुथ को टेबल पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगा दिया। इसके बाद से ही फैंस उनके बीच मैच चाहते थे और अब Saturday Night's Main Event में दोनों बवाल मचाएंगे।