WWE ने बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, Raw में अगले हफ्ते यह Superstars मचाएंगे जबरदस्त धमाल 

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
WWE Raw में अगले हफ्ते मचेगा जबरदस्त धमाल

WWE Raw: WWE ने अगले हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस (Sami Zayn and Kevin Owens) अगले हफ्ते होने वाले Raw में जजमेंट डे (The Judgment Day) को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे।

Ad

Raw के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मुकाबला हुआ था, जहां अमेरिकन नाईटमेयर ने डर्टी डॉम को मात दी थी। मैच के बाद जजमेंट डे कोडी पर हमला करने ही वाला था, लेकिन सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने आकर स्थिति को संभाला और हील स्टेबल को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।

WWE ने बाद में ऐलान किया कि अगले हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। निश्चित ही बेबीफेस सुपरस्टार्स के पास टैग टाइटल्स को फिर से जीतने का बेहतरीन मौका होगा। निश्चित तौर पर अगले हफ्ते यह चारों सुपरस्टार्स जबरदस्त धमाल मचा सकते हैं।

Ad

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने WrestleMania 39 के नाईट 1 के मेन इवेंट में द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया था। हालांकि, Payback 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने केविन और ज़ेन को मात दे कर टैग टाइल्स जीते थे।

पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के हील टर्न के संकेत मिले

Raw के मेन इवेंट में जे उसो और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही स्टार्स ने मैच में कई जबरदस्त मूव दिखाए और एक दूसरे पर बढ़त बनाने की कोशिश की। मैच के दौरान जजमेंट डे भी आ गए जिन्होंने जे की मदद का प्रयास किया। हालांकि, जे उसो ने उन्हें ऐसा करने के लिए रोका और जजमेंट डे पर ही हमला कर दिया। इसका फायदा ड्रू ने उठाया और जे को क्लेमोर किक लगाकर मैच जीत लिया।

मैच के बाद जजमेंट डे ने जे उसो पर खतरनाक हमला कर दिया था। ड्रू मैकइंटायर स्टेज से सब देख रहे थे लेकिन वो मदद के लिए आगे नही आए थे। तभी कोडी रोड्स ने रिंग में एंट्री की और जजमेंट डे पर हमला करते हुए जे उसो को बचाया। यह सब देखकर ड्रू बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आए। ऐसा लग रहा है कि ड्रू जल्द ही हील टर्न लेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications