Becky Lynch vs Lyra Valkyria Announced: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैकलैश (Backlash 2025) है। इस इवेंट के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऑफिशियल तौर पर ऐलान हो गया था। अब WWE ने एक अन्य टाइटल मैच भी बुक कर दिया है।
WrestleMania 41 में बैकी लिंच ने वापसी की थी और लायरा वैल्किरिया के साथ टीम बनाकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना किया था। बैकी और लायरा यह मैच जीतकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हुई थीं। पिछले Raw के एपिसोड में दोनों ही अपने टाइटल को गंवा बैठी और इसके बाद बैकी ने लायरा पर अटैक करके उन्हें धोखा दे दिया।
Raw के हालिया एपिसोड में उनका सैगमेंट देखने को मिला। इसके द्वारा Backlash 2025 के लिए उनका धमाकेदार मैच ऑफिशियल हो गया। लायरा वैल्किरिया अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को धोखेबाज दोस्त बैकी के खिलाफ इस इवेंट में दांव पर लगाने वाली हैं। जब इस मैच का जिक्र हुआ, तो फैंस में खुशी की लहर आ गई। लायरा काफी समय से चैंपियन हैं लेकिन अब जाकर उन्हें एक तगड़ा विरोधी मिला है।
WWE Raw में बैकी लिंच का पलड़ा भारी रहा
बैकी लिंच ने Raw में आकर प्रोमो कट किया और बताया कि बेली को WrestleMania से बाहर करने के पीछे वो थीं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बेली के कारण उन्हें दिक्कत हुई और उनकी दोस्त लायरा, रोल मॉडल के साथ टीम बना रही थीं। इसी वजह से उन्होंने बेली पर अटैक करके उनकी जगह ले ली। उन्होंने इसी बीच लायरा पर हमला करने को लेकर भी खुशी जताई। लायरा ने दखल दिया और उनकी लिंच से बहस देखने को मिली।
लायरा वैल्किरिया ने बैकी लिंच के सामने मैच का प्रस्ताव रखा। बैकी बैकस्टेज जाने लगीं, तभी लायरा ने उनपर अटैक कर दिया। बैकी बाद में बचकर फैंस के बीच से निकल गई। वैल्किरिया सेलिब्रेट करते हुए स्टेज एरिया तक गईं लेकिन यहां पर बैकी ने उनपर पीछे से हमला कर दिया। इसी के चलते बैकी का पलड़ा भारी रहा। दोनों के बीच पहले भी मैच हुआ और लायरा का पलड़ा वहां भारी रहा था। अब देखना होगा कि Backlash में नतीजा किस ओर जाएगा।