WWE ने Raw के लिए बड़े मैच का किया ऐलान, 'सबसे बड़े हील' के सामने होगी पूर्व AEW स्टार की चुनौती, किसकी होगी जीत?

Raw में धमाल मच सकता है (Photo: WWE.com)
फिन बैलर, कार्लिटो और डॉमिनिक सेलिब्रेट करते हुए (Photo: WWE.com)

Dominik Mysterio Big Match announced: WWE ने रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए एक बड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया है। इसमें कंपनी के सबसे बड़े हील के सामने पूर्व AEW सुपरस्टार एक चुनौती पेश करने वाले हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो हाल ही में भारत दौरे पर थे और यहां उन्होंने जबरदस्त फोटो भी खिंचवाई। अब वो Raw में बड़े मैच का हिस्सा होने वाले हैं।

Ad

WWE ने फर्स्ट टाइम एवर मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और पेंटा को आमने सामने लाने का फैसला किया है। यह दोनों 31 मार्च 2025 को हुए Raw एपिसोड में एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे। इसके दौरान डॉमिनिक के साथ उनके द जजमेंट डे मेंबर फिन बैलर थे। इन दोनों ने पेंटा और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर पर जीत प्राप्त की थी। अब कंपनी ने इन दोनों को एक सिंगल्स मैच का हिस्सा बनाकर स्टोरी को और भी बेहतर करने का प्लान बनाया है।

Ad

ब्रॉन ब्रेकर और फिन बैलर अबतक इस मुकाबले में शामिल नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से वह इस पूरी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं उसके बाद उनका मुकाबले के दौरान नजर आना संभव है। फिन ने वैसे भी आखिरी Raw एपिसोड में यह बात कही थी कि वह जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से जाकर बात करने वाले हैं। WrestleMania 41 काफी नजदीक है और ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दो मुख्य सुपरस्टार्स के आमने-सामने आने के बाद किसकी जीत होती है।

WWE सुपरस्टार पेंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके डॉमिनिक मिस्टीरियो को दी धमकी

पेंटा ने मैच की घोषणा होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने यह पोस्ट डॉमिनिक मिस्टीरियो के जन्मदिन 5 अप्रैल 2025 को किया और उसमें लिखा कि वह पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को बर्थडे का गिफ्ट देंगे। पेंटा को एक समय पर डॉमिनिक ने अपने ग्रुप द जजमेंट डे का हिस्सा बनाने का प्रयास किया था, लेकिन वह असफल रहे थे। अब पेंटा ने अपने अगले Raw एपिसोड में होने वाले मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

"इस सोमवार को Raw में देखिए कैसे मैं डॉमिनिक मिस्टीरियो को एक बिलेटेड बर्थडे गिफ्ट दूंगा।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications