WWE की मौजूदा चैंपियन और उनके प्रेमी ने भारतीय लुक में बिखेरा जलवा, भारत के दौरे से जुड़ी शानदार फोटो आई सामने

Ujjaval
लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो भारत आए हैं (Photo: Netflix India Instagram)
लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो भारत आए हैं (Photo: Netflix India Instagram)

Liv Morgan & Dominik Mysterio Photos Indian Outfit: WWE की भारत में एक नई शुरुआत देखने को मिली है। काफी सालों से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर WWE के शोज़ आते थे लेकिन अब अप्रैल 2025 की शुरुआत के साथ चीजें बदल गई हैं। अब WWE के सारे साप्ताहिक शोज़ और प्रीमियम लाइव इवेंट Netflix पर प्रसारित होंगे। इसी बीच लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की भारतीय दौरे की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं।

Ad

Netflix India ने अपने ऑफिशियल पेज पर मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन और उनके ऑन-स्क्रीन प्रेमी (बॉयफ्रेंड) डॉमिनिक मिस्टीरियो के मुंबई में घूमने से जुड़ी कुछ जबरदस्त फोटो डाली हैं। बता दें कि Netflix पर नई शुरुआत के कारण लिव और डॉमिनिक भारत में प्रमोशनल टूर पर आए हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि मॉर्गन ने साड़ी पहनी है और डॉमिनिक मिस्टीरियो एक जबरदस्त कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने खुद को इंडियन टच देकर जलवा बिखेरा है। वो इसी बीच टैक्सी और रिक्शा में बैठकर पोज़ करते हुए भी दिखाई दिए हैं।

आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया खास मैसेज

भारत में सोनी पर WWE काफी सालों से देखने को मिल रहा है। यह चैनल कई सारे WWE फैंस की बचपन की यादों का अहम हिस्सा है। अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ प्रो रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी का सफर खत्म हो गया है। Sony Liv ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट डालते हुए WWE फैंस को यादगार सफर के लिए धन्यवाद कहा था।

WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने भी इस चीज पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने दिल छू लेने वाले शब्दों का उपयोग करते हुए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को धन्यवाद बोला था। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"हमारे पार्टनर Sony Liv के इतने साल तक भारत में मौजूद हमारे फैंस के लिए WWE का एक्शन लाने के लिए मैं शुक्रगुजार हूं।"

भारत में WWE की Netflix पर शुरुआत SmackDown के अगले एपिसोड से देखने को मिल जाएगी। उम्मीद है कि फैंस को एक अच्छा अनुभव मिलेगा और भारत में प्रो रेसलिंग ज्यादा तेजी से फैलने में सफल होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications