इस हफ्ते होने वाला WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि एक साल से ज्यादा समय के बाद फैंस की वापसी देखने को मिलेगी। WWE ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए सिक्स मैन टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया है।यह भी पढ़ें: WWE ने बड़े मैच को किया कैंसिल, रोमन रेंस की हुई बुरी तरह पिटाई, फेमस सुपरस्टार 9 महीने के लिए बाहरयूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने दोनों भाई द उसोज (जिमी और जे उसो) के साथ टीम बनाकर ऐज और SmackDown टैग टीम चैंपियंस रे-डॉमिनिक मिस्टीरियो का मुकाबला सिक्स मैन टैग टीम मैच में करेंगे। इस बात का ऐलान टॉकिंग स्मैक में कायला ब्रैक्सटन और पैट मैकअफी ने किया।आपको बता दें कि इस हफ्ते SmackDown में ऐज और रोमन रेंस के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इस बीच रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जबरदस्त वापसी करते हुए द उसोज के ऊपर अटैक किया। द उसोज ने जरूर रोमन रेंस को इस अटैक से बचा लिया। हालांकि वो खुद को ट्रिपल अटैक से नहीं बचा पाए और साथ ही में रोमन रेंस भी अपने भाइयों की कोई मदद नहीं कर पाए।First @WWERomanReigns, then Jimmy, now Jey!#SmackDown @EdgeRatedR @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/fpoITTWacD— WWE (@WWE) July 10, 2021WWE Money in the Bank में आमने-सामने होने वाले हैं रोमन रेंस और ऐजरोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज के खिलाफ Money in the Bank के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। गौर करने वाली बात यह है कि फैंस पीपीवी से पहले ही SmackDown में एक टैग टीम मैच के जरिए इन दोनों दुश्मनों को आमने-सामने देख पाएंगे। इसके अलावा रोमन रेंस और द उसोज का SmackDown टैग टीम चैंपियंस से पुराना इतिहास रहा है।Odds EVENED!! 😱#SmackDown @reymysterio @DomMysterio35 @WWEUsos @EdgeRatedR @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/33SiodHlzC— WWE (@WWE) July 10, 2021कुछ हफ्तों पहले रोमन रेंस ने डॉमिनिक मिस्टीरियो के ऊपर जानलेवा हमला किया और साथ ही में रे मिस्टीरियो को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया भी था। रे और डॉमिनिक ने इस हफ्ते अपना बदला लेने का प्रयास किया, लेकिन यह दोनों अब ऐज के साथ मिलकर अपने सबसे बड़े दुश्मनों को एक बार फिर सबक सिखाना चाहेंगे।यह भी पढ़ें: Money in the Bank लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्टउम्मीद की जा सकती है कि Money in the Bank में द उसोज vs मिस्टीरियो फैमिली के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच को ऑफशियल कर दिया जाए। वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस की वापसी को यादगार बनाने के लिए WWE ने काफी अच्छी तैयारी की है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।