WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) होने वाला है और यह इसलिए भी खास होने वाला है, क्योंकि इसमें फैंस की वापसी होने वाली है। वैसे तो Money in the Bank पीपीवी में कई मैच होते हैं और इसमें चैंपियनशिप भी डिफेंड होती है। हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार Money in the Bank लैडर मैच का होता है।
यह भी पढ़ें: 10 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो हाल ही में माता-पिता बने हैं
पिछले कुछ सालों से WWE में मेंस और विमेंस दोनों ही डिवीजन के लैडर मैच देखने को मिलते हैं। साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण बिना फैंस के ही यह पीपीवी हुआ था, लेकिन इस साल फैंस इस खास मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस साल होने वाले मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में 8-8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। इसमें Raw से 4-4 और SmackDown से भी 4-4 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। मेंस और विमेंस मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ गए हैं। WWE ने इस बार फैंस के लिए कोई खास सरप्राइज नहीं रखा है।
यह भी पढ़ें: WWE Money In the Bank के लिए रोमन रेंस के ऐतिहासिक मैच का ऐलान, 47 साल के दिग्गज के खिलाफ डिफेंड करेंगे चैंपियनशिप
आइए नजर डालते हैं मेंस Money in the Bank लैडर मैच में किन WWE सुपरस्टार्स ने जगह बनाई है:
Raw से जगह बनाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट: जॉन मॉरिसन, रिडल, रिकोशे और ड्रू मैकइंटायर।
SmackDown से जगह बनाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट: सैथ रॉलिंस, शिंस्के नाकामुरा, बिग ई और केविन ओवेंस।
आइए नजर डालते हैं विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में किन WWE सुपरस्टार्स ने जगह बनाई है:
Raw से जगह बनाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट: असुका, नेओमी, निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस।
SmackDown से जगह बनाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट: लिव मॉर्गन, टमीना, जेलिना वेगा और नटालिया।
आपको बता दें कि जिन सुपरस्टार्स ने अभी तक Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाई है, उनमें से सैथ रॉलिंस, असुका और एलेक्सा ब्लिस ही सुपरस्टार्स जोकि पहले इस मैच को जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: WWE में हुई दिग्गज की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस ने की फैंस की बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार ने पैरों पर गिरके मांगे पैसे
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!