Championship Match Announced Battleground: WWE NXT का अगला इवेंट बैटलग्राउंड (Battleground) 2025 रहने वाला है। इसके लिए अब एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो गया है। स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) इस समय NXT विमेंस चैंपियन हैं और उनका रन बढ़िया तरह से आगे बढ़ रहा है। अब वकेर को एक खतरनाक स्टार के खिलाफ चैंपियनशिप को दांव पर लगाना होगा।
NXT के हालिया एपिसोड में जूलिया और जॉर्डिन ग्रेस के बीच मैच देखने को मिला। इस मुकाबले की विजेता को NXT विमेंस टाइटल के लिए मुकाबला मिलता। दोनों स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ अच्छे मूव्स का उपयोग देखने को मिला। जूलिया इसी बीच गर्दन के बल भी गिरी, जिसे देखकर फैंस एकदम हैरान रह गए। अंत में जॉर्डिन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने बड़ी जीत अपने नाम कर ली।
स्टैफनी वकेर रिंग में आईं और उन्होंने जॉर्डिन को कंफ्रंट किया। दोनों का स्टेयरडाउन देखने को मिला। WWE ने ऐलान कर दिया कि Battleground 2025 में स्टैफनी वकेर और जॉर्डिन ग्रेस के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। फैंस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित दिख रहे हैं, क्योंकि दोनों ही तगड़े स्टार्स हैं।
WWE Raw में होगा जूलिया का बड़ा मैच
जूलिया ने पिछले साल ही WWE में डेब्यू किया था और वो NXT का हिस्सा बनी थीं। हालांकि, WrestleMania 41 के बाद से वो Raw में नज़र आ रही हैं। उनका ऑफिशियल तौर पर कॉलअप हुआ, या नहीं, यह बात किसी को नहीं पता है। जूलिया की NXT में हालिया हार यह संकेत दे रही हैं कि वो आगे जाकर Raw का ही पूरी तरह से हिस्सा बन सकती हैं।
Raw के अगले एपिसोड में उनका एक बड़ा मैच भी होने वाला है। वो टैग टीम मैच में दिखाई देंगी। जूलिया और रॉक्सेन परेज़ टीम बनाकर रिया रिप्ली और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई का सामना करने वाली हैं। फैंस में इस समय स्टोरीलाइन को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह है। चारों ही तगड़ी रेसलर्स हैं और वो अपने मैच द्वारा प्रभावित कर सकती हैं। स्टैफनी वकेर ने भी हाल ही में Raw में काम किया था। अगर वो Battleground में टाइटल हार जाती हैं, तो उनका भी मेन रोस्टर कॉलअप हो सकता है।