WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए तीन शानदार मैचों का किया ऐलान, दिग्गजों की होगी भिड़ंत

Ujjaval
एजे स्टाइल्स, फिन बैलर पर पंच लगाते हुए (Photo: WWE.com)
एजे स्टाइल्स, फिन बैलर पर पंच लगाते हुए (Photo: WWE.com)

Big Matches Announced Next Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड फैंस को बेहद पसंद आया। WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के बाद Raw पर काफी ध्यान दिया है और पिछले तीनों ही शोज़ आकर्षक रहे हैं। अब कंपनी ने अगले हफ्ते के एपिसोड को भी जोरदार बनाने का प्लान तैयार किया है। तीन बड़े मैच ऑफिशियल हो चुके हैं।

Ad

Raw के हालिया एपिसोड में द्वारा WWE ने अगले हफ्ते के लिए तीन मैच बुक किए हैं। रेड ब्रांड में बैकस्टेज एजे स्टाइल्स ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को भविष्य में चैलेंज करने की बात कही थी। इसी बीच मिस्टीरियो ने अपने दोस्त फिन बैलर को एजे स्टाइल्स से निपटने के लिए कहा था। इसी वजह से अब Raw के अगले एपिसोड के लिए फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के बीच सिंगल्स मैच बुक किया जा चुका है। फैंस दिग्गजों के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हैं।

इयो स्काई ने रॉक्सेन परेज़ को Raw में हराया और उसके बाद जूलिया ने आकर स्काई पर अटैक किया। परेज़ ने इसी बीच इयो का साथ दिया। हील स्टार्स ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को बुरी तरह से धराशाई कर दिया। अब अगले हफ्ते एक टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। जूलिया और रॉक्सेन परेज़ टीम बनाकर इयो स्काई और रिया रिप्ली का सामना करेंगी। रिया भी स्टोरी का हिस्सा रही हैं और अगले हफ्ते वो वापस आएंगी।

Raw के हालिया एपिसोड में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिलता था। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस न्यू डे ने इसी बीच चैड गेबल को कंफ्रंट किया था और बताया था कि वो अमेरिकन मेड को टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए देखना चाहते हैं। Raw में अगले एपिसोड में अब अमेरिकन मेड का सामना वॉर रेडर्स से होगा। यह कंटेंडर्स मैच नहीं है लेकिन संभव है कि विजेता न्यू डे को चैलेंज करेंगे।

Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड से पहले Backlash पर होगी फैंस की नज़र

Backlash 2025 का आयोजन कुछ दिनों में होने वाला है। इसका प्रभाव Raw के अगले एपिसोड पर जरूर पड़ेगा। नीचे Backlash का मैच कार्ड है:

- जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)

- डॉमिनिक मिस्टीरियो vs पेंटा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

- पैट मैकेफी vs गुंथर

- लायरा वैल्किरिया vs बैकी लिंच (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

- जेकब फाटू vs ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट vs एलए नाइट (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications