WWE Announced Big Matches Raw: WWE Raw का हालिया एपिसोड अच्छा रहा। Saturday Night's Main Event को हाइप किया गया। इसके अलावा कुछ अन्य स्टोरी भी आगे बढ़ी। आपको बता दें कि WWE ने रेड ब्रांड के अगले शो के लिए कई शानदार मैचों का ऐलान कर दिया है। एक टाइटल मुकाबला भी इसमें शामिल है।
Raw के हालिया एपिसोड द्वारा अगले हफ्ते से जुड़े अनाउंसमेंट देखने को मिले। अकीरा टोज़ावा लड़ने के लिए क्लियर हो गए हैं और रेड ब्रांड के अगले शो में उनका सामना रुसेव से होगा। रुसेव का WWE में वापसी करने के बाद दूसरा मुकाबला होगा। इसके अलावा WWE ने वर्ल्ड टैग टीम मैच का भी खुलासा कर दिया है। न्यू डे अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में वॉर रेडर्स और अमेरिकन मेड के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं।
WWE ने यह भी बताया है कि Raw के अगले शो में Money in the Bank के दो क्वालीफाइंग मुकाबले भी होंगे। हालांकि, इनमें हिस्सा लेने वाले रेसलर्स के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। WWE ने SmackDown के आखिरी एपिसोड द्वारा क्वालिफिकेशन मैच शुरू कर दिए हैं। उम्मीद है कि Raw का अगला एपिसोड शानदार रहेगा।
अब तक एलेक्सा ब्लिस, रॉक्सेन परेज़ और रिया रिप्ली ने विमेंस Money in the Bank के लिए क्वालीफाई किया है। मेंस MITB लैडर मुकाबले के लिए सिर्फ सोलो सिकोआ का नाम सामने आया है। अब SmackDown के अगले एपिसोड में कुछ अन्य क्वालीफाइंग मैच होने वाले हैं। शार्लेट फ्लेयर, जूलिया और ज़ेलिना वेगा आमने-सामने होंगे। इसके अलावा मेंस MITB मैच में जगह बनाने के लिए शिंस्के नाकामुरा, एलिस्टर ब्लैक और एलए नाइट की भिड़ंत होगी।
WWE Raw के अगले एपिसोड द्वारा Money in the Bank का बिल्डअप शुरू होगा
24 मई 2025 को Saturday Night's Main Event देखने को मिलेगा। इसके बाद WWE का लक्ष्य आने खास इवेंट Money in the Bank को अच्छा बनाने पर होगा। इसके क्वालीफाइंग मैच अभी से शुरू हो गए हैं लेकिन पूरी तरह से तैयारियां अगले रेड ब्रांड के शो से शुरू हो सकती हैं। मेंस और विमेंस लैडर मुकाबले के अलावा भी दूसरे मैच ऑफिशियल किए जा सकते हैं।