WWE ने SummerSlam वीकेंड के लिए The Undertaker को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान

WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर इस साल SummerSlam वीकेंड के दौरान खास शो का हिस्सा होंगे
WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर इस साल SummerSlam वीकेंड के दौरान खास शो का हिस्सा होंगे

WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) इस साल समरस्लैम (SummerSlam) वीकेंड के दौरान नैशविल, टेनिसी में वन मैन शो में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। इसका आयोजन SummerSlam से एक दिन पहले यानि 29 जुलाई को वाइल्डहॉर्स सैलून में कराया जाएगा। कंपनी द अंडरटेकर के इस शो को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर चुकी है। इस शो के दौरान डैडमैन अपने रेसलिंग करियर से जुड़ी कहानियां सुनाएंगे।

इसके साथ ही वो एरीना में मौजूद दर्शकों के सवालों का जवाब भी देंगे। अगले मंगलवार से इस शो के टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी और इसे टिकटमास्टर डॉट कॉम बेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस शो के लिए VIP टिकट्स भी मौजूद होंगे। बता दें, जिन लोगों के पास VIP टिकट होगी, उन्हें खुद द अंडरटेकर से मिलने का भी मौका मिलेगा।

WWE लैजेंड द अंडरटेकर पिछले कुछ समय से अपने करियर के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं

youtube-cover

पहले द अंडरटेकर से उनके कैरेक्टर के बाहर इंटरव्यू लेना काफी मुश्किल था। हालांकि, WWE नेटवर्क पर लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने के बाद द अंडरटेकर ने अपने करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खुलकर बात की है। इस साल डैडमैन को WWE हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई थी और इस इवेंट के लीड-अप के दौरान द अंडरटेकर मीडिया में काफी बार दिखाई दिए थे।

अब द अंडरटेकर को उन फैंस से सीधे बात करने का मौका मिलेगा जो कि उन्हें WWE में 30 साल से ज्यादा समय से फॉलो कर रहे हैं। SummerSlam इवेंट का इस साल 30 जुलाई (भारत में 31 जुलाई) को नैशविल, टेनिसी में Nissan स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। बता दें, इस इवेंट के लिए अभी तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का ही ऐलान किया गया है। इसके अलावा पैट मैकेफी इस इवेंट में हैप्पी कॉर्बिन को मैच के लिए चैलेंज कर चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now