WWE Announced Three Matches Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड अच्छा रहा। WWE ने कुछ बढ़िया मैच और सैगमेंट बुक करके फैंस का मनोरंजन किया। अब WWE ने रेड ब्रांड के अगले शो को भी खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। यह Saturday Night's Main Event से पहले Raw का आखिरी एपिसोड होगा और कंपनी ने कुछ बड़ी चीजों का ऐलान कर दिया है।
Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर ने बैकस्टेज जे उसो पर हमला कर दिया था। इसी वजह से अब रेड ब्रांड के अगले शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का सामना ब्रॉन से देखने को मिलेगा। वो रिंग में जलवा बिखेर सकते हैं। दोनों के बीच पहले भी मैच हो चुके हैं और इसी वजह से उन्हें एक-दूसरे की कमजोरियों के बारे में पता है। इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन, सीएम पंक या लोगन पॉल का दखल हो सकता है।
WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए एजे स्टाइल्स और पेंटा vs फिन बैलर और जेडी मैकडॉना टैग टीम मैच ऑफिशियल कर दिया है। एजे स्टाइल्स को Raw के आखिरी एपिसोड में पेंटा की मदद से फिन बैलर पर जीत मिली। पेंटा ने जजमेंट डे पर मुकाबले के दौरान हमला किया था और एजे ने जीत अपने नाम कर ली। वो बतौर टीम काम करने वाले हैं।
शेमस ने Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकस्टेज एडम पीयर्स से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि वो ग्रेसन वॉलर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। एडम ने यह मैच बुक कर दिया और अब रेड ब्रांड के अगले शो में शेमस और ग्रेसन बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए, तो तीनों ही मैच तगड़े रह सकते हैं।
WWE Raw के अगले एपिसोड में Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच होंगे
Saturday Night's Main Event के बाद WWE का अगला बड़ा शो Money in the Bank 2025 रहने वाला है। इसका आयोजन 7 जून 2025 को होने वाला है। मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच होंगे। इसके लिए Raw के अगले एपिसोड द्वारा क्वालीफाइंग मैच शुरू हो जाएंगे। WWE ने इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर बता दिया है।