WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी के बाद होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के पहले एपिसोड के लिए बहुत बड़े ऐलान कर दिए हैं। SmackDown के एपिसोड के लिए दो जबरदस्त मैचों और एक बड़े सैगमेंट का ऐलान किया गया है। WWE@WWEWho will get the last laugh?@DMcIntyreWWE & @JEFFHARDYBRAND will team up against Happy @BaronCorbinWWE & Madcap @riddickMoss tomorrow night on #SmackDown!ms.spr.ly/6019kUedL3:00 AM · Nov 26, 2021952155Who will get the last laugh?@DMcIntyreWWE & @JEFFHARDYBRAND will team up against Happy @BaronCorbinWWE & Madcap @riddickMoss tomorrow night on #SmackDown!ms.spr.ly/6019kUedLइस हफ्ते SmackDown में दो दिग्गज सुपरस्टार्स जैफ हार्डी और ड्रू मैकइंटायर एक टीम के तौर पर लड़ने वाले हैं। दोनों सुपरस्टार्स का सामना हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के खिलाफ होने वाला है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते SmackDown में जैफ हार्डी ने सिंगल्स मुकाबले में मैडकैप मॉस को शिकस्त दी थी। मैच के दौरान जैफ हार्डी के साथ मैकइंटायर भी थे और यह दोनों पूरी तरह से कॉर्बिन-मैडकैप मॉस के ऊपर भारी पड़े थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से किसकी जीत होती है और यह फिउड कितने समय तक देखने को मिलती है। इसके अलावा सिजेरो का मुकाबला रिज हॉलैंड के खिलाफ होगा। हॉलैंड का यह मेन रोस्टर में डेब्यू मुकाबला होगा और उनसे काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है। इस मैच के दौरान हॉलैंड के साथ शेमस के भी मौजूद रहने की उम्मीद। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शेमस ने हॉलैंड की मदद से ही सिजेरो को पिन करते हुए Survivor Series टीम में जगह बनाई थी। WWE@WWE.@RidgeWWE will look to bring a tear to @WWESheamus' eye in his #SmackDown debut against @WWECesaro tomorrow night at 8/7 C!ms.spr.ly/6015kUehS4:00 AM · Nov 26, 20211025136.@RidgeWWE will look to bring a tear to @WWESheamus' eye in his #SmackDown debut against @WWECesaro tomorrow night at 8/7 C!ms.spr.ly/6015kUehSसिजेरो की नजर हॉलैंड से बदला लेने पर होगी, लेकिन उन्हें शेमस का भी ध्यान रखना होगा जोकि इस मैच में दखल देते हुए उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस बात की उम्मीद कम है कि यह मुकाबला क्लीन तरीके से खत्म होगा, लेकिन देखना होगा कि WWE किस तरह हॉलैंड vs सिजेरो के मैच को बुक करती है। WWE SmackDown में रोमन रेंस को मिलेगा नया प्रतिद्वंदी?यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Survivor Series में बिग ई को चैंपियन vs चैंपियन मैच में शिकस्त दी थी। हालांकि उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप का अगला दावेदार कौन होगा यह बताना अभी मुश्किल है और रेंस को भी अपने अगले विरोधी का इंतजार है। WWE लगातार इस बात को टीज़ कर रही है कि SmackDown में रोमन रेंस को अपना अगला विरोधी मिल सकता है और ऐसा रोमन रेंस के सैगमेंट के दौरान होने की उम्मीद है। किंग वुड्स, जिंदर महल, ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी यह कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जोकि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। हालांकि WWE ने रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी के तौर पर किस सुपरस्टार को चुना है इस बात का पता तो SmackDown के एपिसोड में ही पता चलेगा। WWE@WWEOnly one Superstar sits at The Head of the Table this Thanksgiving.But who will be the next challenger for @WWERomanReigns on #SmackDown?@HeymanHustlems.spr.ly/6019kUetd1:00 AM · Nov 26, 20212764371Only one Superstar sits at The Head of the Table this Thanksgiving.But who will be the next challenger for @WWERomanReigns on #SmackDown?@HeymanHustlems.spr.ly/6019kUetd https://t.co/74Wx9f3Doc