Two Matches Announced WWE NXT Great American Bash: WWE NXT के ग्रेट अमेरिकन बैश (Great American Bash) के लिए दो धमाकेदार मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। NXT के आने वाले दो साप्ताहिक शोज़ को Great American Bash की थीम दी गई है। इस शो के लिए पहले ही कुछ मैच तय हो गए थे और अब दो अन्य मैचों का ऐलान भी देखने को मिल गया है।
कुछ हफ्ते पहले NXT में ईथन पेज को ओरो मेंसा ने पिन कर दिया था। इसी वजह से NXT के हालिया शो में एक सैगमेंट देखने को मिला। इसमें दोनों स्टार्स नज़र आए, यहां भी NXT चैंपियन, ओरो द्वारा पिन हो गए। असल में यह कोई मैच नहीं था, सिर्फ सैगमेंट का हिस्सा था। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। अब WWE ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ा ऐलान किया।
6 अगस्त 2024 को NXT Great American Bash की नाईट 2 में ईथन पेज इन रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। उनकी NXT चैंपियनशिप ओरो मेंसा के खिलाफ दांव पर लगने वाली हैं। दोनों के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है और इसी वजह से उनके मैच के लिए फैंस उत्साहित नज़र आ रहे हैं। ओरो दो बार ईथन को पिन करने में सफल हुए हैं। ऐसे में अगर वो पूर्व AEW स्टार की बादशाहत खत्म कर देते हैं, तो इसमें हैरानी नहीं होगी। बड़ा सरप्राइज जरूर मिल सकता है।
NXT के हालिया एपिसोड के दौरान ही जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड ने टैग टीम मैच में कार्मेन पेट्रोविक और सोल रूका को हराया। इसी के बाद उन्होंने प्रोमो कट करते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियन एल्बा फायर और आईला डौन को धमकी दे दी और उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया। बाद में फायर और डौन ने चुनौती को स्वीकारा। WWE ने भी मैच को ऑफिशियल कर दिया। दोनों के बीच 30 जुलाई को NXT Great American Bash की नाईट 1 में मैच होगा। एल्बा फायर और आईला डौन का यह पहला टाइटल डिफेंस है और इसपर अब खतरा मंडरा रहा है।
WWE NXT Great American Bash के लिए किन-किन मैचों का हुआ ऐलान?
NXT चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले के ऐलान के अलावा दो और मैच कन्फर्म है। Great American Bash में रॉक्सेन परेज़ और थिया हेल के बीच NXT विमेंस टाइटल के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा टोनी डी'एंजेलो अपने NXT हेरिटेज कप को टेवियन हाइट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।