Nick Aldis Makes Major Announcement: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त होने वाला है। Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को होगा तो उस लिहाज से ये शो काफी महत्वपूर्ण रहेगा। कंपनी ने इसे धमाकेदार बनाने की ठान ली है। जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने दो बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया है। नई ब्लडलाइन का जलवा देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते बड़ी टेंशन के बाद सभी की नज़रें सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जेकब फाटू के ऊपर होंगी।WWE ने पिछले हफ्ते SmackDown के दौरान ही दो बड़े मैचों की घोषणा कर दी थी। जिमी उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच होगा। जिमी ने बैकस्टेज ड्रू के ऊपर हमला किया था। इसके अलावा DIY अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को प्रिटी डेडली के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इन दोनों मैचों में बवाल मचने की पूरी उम्मीद है। उसो और मैकइंटायर का मुकाबला देखने लायक होगा।खैर निक एल्डिस ने अब अन्य दो मैचों के बारे में भी बता दिया है। नेओमी का मुकाबला लिव मॉर्गन के साथ होगा। आपको बता दें ये दोनों आगामी विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा भी हैं। इस मुकाबले में काफी मजा आएगा। इसके अलावा सिक्स-मैन टैग टीम मैच भी होने वाला है। टामा टोंगा, जेकब फाटू और सोलो सिकोआ की टक्कर ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेमियन प्रीस्ट और कोडी रोड्स के साथ होगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते मचा था बवालपिछले हफ्ते SmackDown में जेकब फाटू, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ था। मुकाबले में काफी मजा आया और अंत में प्रीस्ट ने जीत हासिल की। मैच में सोलो सिकोआ की दखलअंदाजी भी देखने को मिली थी। उन्होंने गलती से टामा टोंगा को समोअन स्पाइक लगा दिया था, जिसके बाद फाटू को खतरनाक गुस्सा आया था। कोडी रोड्स ने भी सिकोआ को सबक सिखाया। इस हफ्ते अब ये चीजें आगे बढ़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि WrestleMania 41 में सिकोआ और फाटू के बीच मैच हो सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो चीजें काफी मजेदार हो सकती हैं। दोनों के बीच गहमागहमी आगे बढ़ सकती है। एक तरह से कहा जाए तो ब्लडलाइन की स्टोरी में नया मोड़ आ सकता है।