WWE ने पूर्व चैंपियन के 5 साल बाद पहले मैच का किया ऐलान, अंकल हाउडी का भी होगा डेब्यू; इस सुपरस्टार की बजेगी बैंड?

WWE Raw के अगले एपिसोड में होगा जबरदस्त मुकाबला (Photos: WWE.com)
WWE Raw के अगले एपिसोड में होगा जबरदस्त मुकाबला (Photos: WWE.com)

Uncle Howdy vs Chad Gable Match announced: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में चैड गेबल (Chad Gable) और द क्रीड ब्रदर्स तथा आईवी नाइल को Wyatt Sick6 के हमले का शिकार होना पड़ा था। अब कंपनी ने अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए चैड और अंकल हाउडी के बीच एक बड़े मुकाबले का ऐलान कर दीया है। यह अंकल हाउडी का मेन रोस्टर में डेब्यू मुकाबला होने वाला है।

Raw के हालिया एपिसोड में आईवी नाइल और मैक्सिन डुप्री के बीच में एक सिंगल्स मैच होने वाला था। इस मैच के ऑफिशियली शुरू होने से पहले ही दोनों स्टार्स ने लड़ना शुरू कर दिया था और इस बीच Wyatt Sick6 का थीम सॉन्ग बज उठा। निकी क्रॉस ने आकर नाइल को चित किया तो वहीं ग्रुप के दूसरे मेंबर्स ने क्रीड ब्रदर्स का काम तमाम किया।

इसके बाद अंकल हाउडी ने चैड गेबल को सिस्टर एबिगेल दे दिया। अब कंपनी ने इन दोनों के बीच अगले Raw एपिसोड में एक सिंगल्स मैच की घोषणा कर दी है। चैड पहले क्रीड ब्रदर्स के साथ मिलकर 5 अगस्त 2024 को हुए Raw में एरिक रोवन, जो गेसी और डेक्स्टर ल्यूमिस के साथ एक मैच लड़ चुके हैं।

इस मैच में Wyatt Sick6 मेंबर्स को जीत मिली थी। अंकल हाउडी का किरदार करने वाले बो डैलस का आखिरी इन रिंग मैच नवंबर 2019 में जूरिच, स्विट्जरलैंड में हुए WWE लाइव इवेंट के दौरान हुआ था। यह वहां पर रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर के साथ मिलकर शॉर्टी जी, और द लूचा हाउस पार्टी के हाथों हार गए थे।

WWE में आखिरी बार किस मैच में दिखे थे अंकल हाउडी?

Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच हुए माउंटेन ड्यू पिच ब्लैक मैच के दौरान अंकल हाउडी दिखाई दिए थे। उन्होंने सेट के एक हिस्से से एल्बो नाइट पर हिट किया था।

आपको बता दें कि डैलस का आखिरी टीवी मैच WWE Crown Jewel 2019 में हुए वर्ल्ड कप टैग टीम टर्मोइल के दौरान हुआ था। यहां वह और उनके टैग टीम पार्टनर कर्टिस एक्सल अपना मैच हार गए थे। एक बात तो तय है कि अंकल हाउडी के सामने गेबल की बैंड बजनी तय है। देखना होगा कि वो किस तरह इस मैच के लिए तैयारी करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now