WWE क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) 2021 का आयोजन कुछ ही दिन बाद होगा लेकिन इससे पहले रेड ब्रांड का अंतिम एपिसोड भी जबरदस्त होगा। WWE ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए पहले से कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। Crown Jewel से पहले रेड ब्रांड के रिंग में काफी बवाल इस बार देखने को मिलेगा। फैंस भी इस एपिसोड के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। WWE Crown Jewel 2021 से पहले रेड ब्रांड के एपिसोड में फैंस को आएगा मजाRaw टैग टीम चैंपियनशिप इस समय रैंडी ऑर्टन और रिडल के पास हैं। दोनों का ये चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार चल रहा है। WWE ड्राफ्ट में इस बार स्ट्रीट प्रॉफिट्स को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में डाल दिया गया है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में अब स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मुकाबला रैंडी ऑर्टन और रिडल के साथ होगा। अभी तक ब्लू ब्रांड में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने बहुत ही अच्छा काम किया है। इस वजह से रेड ब्रांड में भी उन्हें ड्राफ्ट किया गया है। रैंडी ऑर्टन और रिडल के पास इस बार बहुत बड़ी चुनौती होगी। आपको बता दें WWE Crown Jewel में रैंडी ऑर्टन और रिडल अपनी चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE@WWEAs @MontezFordWWE & @AngeloDawkins swap their blue cups for red cups, can the #StreetProfits get the win over @RandyOrton & @SuperKingofBros tomorrow night on #WWERaw?wwe.com/shows/raw/arti…3:30 AM · Oct 18, 202152183As @MontezFordWWE & @AngeloDawkins swap their blue cups for red cups, can the #StreetProfits get the win over @RandyOrton & @SuperKingofBros tomorrow night on #WWERaw?wwe.com/shows/raw/arti…WWE Crown Jewel में बिग ई और ड्रू मैकइंटायर के बीच जबरदस्त मैच होगा। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। मैकइंटायर को अब ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है। रेड ब्रांड में इस बार ये दोनों सुपरस्टार्स साथ में मिलकर बवाल मचाएंगे। इन दोनों का मुकाबला डर्टी डॉग्स (डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड) के साथ होगा। ये मैच काफी खास होगा क्योंकि बिग ई और मैकइंटायर यहां एक दूसरे पर हमला कर सकते हैं। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में मैकइंटायर ने बिग ई की हालत खराब कर दी थी। WWE@WWE#WWEChampion @WWEBigE & @DMcIntyreWWE are opponents this Thursday at #WWECrownJewel, but will they be able to coexist tomorrow night on #WWERaw?wwe.com/shows/raw/arti…2:30 AM · Oct 18, 202175899#WWEChampion @WWEBigE & @DMcIntyreWWE are opponents this Thursday at #WWECrownJewel, but will they be able to coexist tomorrow night on #WWERaw?wwe.com/shows/raw/arti…कुल मिलाकर देखा जाए तो इस हफ्ते फैंस को रेड ब्रांड में बहुत बड़े सरप्राइज देखने को मिलेंगे। काफी एक्शन भी इस शो में फैंस को देखने को मिलेगा। WWE चाहेगा कि Crown Jewel पीपीवी से पहले रेड ब्रांड का एपिसोड जबरदस्त हो।