WWE ने 2 बहुत बड़े चैंपियनशिप मैचों का किया ऐलान, अगले हफ्ते खतरनाक ग्रुप की बादशाहत होगी खत्म?

wwe announces championship match next week raw
WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए चैंपियनशिप मैचों का ऐलान किया

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और इस दौरान अगले एपिसोड के लिए भी कुछ बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इन बड़ी घोषणाओं में से एक यह भी रही कि अगले हफ्ते मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का टाइटल दांव पर लगा होगा।

आपको याद दिला दें कि 2 हफ्तों पहले Raw में टैग टीम टर्मोइल मैच हुआ था, जिसमें अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल शॉट पाने के लिए 6 टीमों ने अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन अंत में द क्रीड ब्रदर्स ने जीत दर्ज कर चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया था। असल में ये मैच पिछले हफ्ते ही होने वाला था, मगर किसी कारणवश कंपनी को मुकाबले को आगे के लिए स्थगित करना पड़ा।

Raw के हालिया एपिसोड की बात करें तो द जजमेंट डे के मेंबर्स पिछले कुछ हफ्तों के प्रदर्शन से नाखुश दिखाई दिए। वहीं फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को ये कहते देखा गया कि उन्हें क्रीड ब्रदर्स को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिस तरीके से जूलियस और ब्रूटस क्रीड को हाइप किया जा रहा है, उसे देखकर लगता है जैसे वो डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Raw में अगले हफ्ते WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी दांव पर लगी होगी

Raw के अगले एपिसोड के लिए एक और बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया है, जिसमें मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन को अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। उनके सामने केडन कार्टर और कटाना चांस की टीम के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती होगी।

पिछले हफ्ते Raw की बात करें तो कार्टर और चांस ने नटालिया और टेगन नॉक्स की टीम को मात दी थी, वहीं रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में उन्होंने इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे की जोड़ी को मात देकर चैंपियनशिप मैच हासिल किया है।

आपको याद दिला दें कि पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन का आखिरी टाइटल डिफेंस 2 हफ्तों पहले आया था, जहां उन्होंने नटालिया और टेगन नॉक्स को हराया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो अगले हफ्ते अपने टाइटल रन को जारी रखने में सफल रहती हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now