WWE ने Raw के लिए 2 धमाकेदार मैचों का किया ऐलान, पूर्व चैंपियन का होगा बहुत बड़ा मैच

kofi kingston match announce next week raw
WWE ने Raw के लिए 2 बड़े मैचों का ऐलान किया

WWE: WWE ने नए साल की शुरुआत Raw Day 1 के धमाकेदार एक्शन के साथ की थी, जिसमें द रॉक (The Rock) ने वापसी कर सबको चौंका दिया था। अब अगले हफ्ते के लिए दो धमाकेदार मैचों का ऐलान किया गया है। कंपनी ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Pearce) ने कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और द मिज़ (The Miz) के मैच का ऐलान किया है।

इस वीडियो में एडम पीयर्स ने बताया कि Raw के अगले एपिसोड में द न्यू डे मेंबर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कोफी किंग्सटन का सामना द इम्पीरियम के लुडविग काइजर से होगा। वहीं दूसरे मैच में द मिज़ की भिड़ंत द जजमेंट डे के मेंबर जेडी मैकडॉना से होगी। इसी वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि सीएम पंक 2024 में WWE टीवी पर अपना पहला अपीयरेंस दे रहे होंगे।

आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते Raw में कोफी किंग्सटन और जे उसो ने टीम बनाकर द इम्पीरियम का सामना किया था, जिसमें जियोवानी विंची को चोट आ गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि किंग्सटन और काइजर का मैच कितना धमाल मचा पाता है। वहीं ये भी देखने योग्य बात होगी कि द मिज़ की द जजमेंट डे के साथ स्टोरीलाइन को किस तरह आगे बढ़ाया जाता है।

WWE Raw में अगले हफ्ते कई अन्य धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलेंगी

द मिज़, कोफी किंग्सटन और सीएम पंक के अलावा कई अन्य सुपरस्टार्स भी अपीयरेंस देने वाले हैं। Raw के आगामी एपिसोड में कोडी रोड्स और शिंस्के नाकामुरा का रीमैच बुक किया गया है, जो संभव ही रेड ब्रांड के इवेंट को हेडलाइन कर रहा होगा। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि द अमेरिकन नाईटमेयर के Royal Rumble 2024 में अपीयरेंस को किस तरीके से हाइप किया जाता है।

मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन कटाना चांस और केडन कार्टर को पूर्व चैंपियंस पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन की टीम के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। Raw का अगला इवेंट इसलिए भी यादगार होगा क्योंकि इसमें फिन बैलर और टॉमैसो चैम्पा के रूप में 2 पूर्व NXT चैंपियंस आमने-सामने होंगे और ये पहला मौका होगा जब ये दोनों रेसलर्स किसी सिंगल्स मैच में भिड़ रहे होंगे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now