WWE ने 2 धमाकेदार मुकाबलों का किया ऐलान, मौजूदा चैंपियन के सामने होगी 30 साल के Superstar की चुनौती

wwe smackdown next week 2 matches announced
WWE ने 2 धमाकेदार मैचों का ऐलान किया

WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) कई हफ्तों बाद नज़र आए, दूसरी ओर एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने रिंग में वापसी कर बवाल मचाया था। अब कंपनी ने अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड को दिलचस्प बनाने के लिए 2 बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है।

Ad

पहले मुकाबले में 8 विमेंस सुपरस्टार्स का टैग टीम मैच होगा, जिसमें एक तरफ द डैमेज कंट्रोल (ओस्का, इयो स्काई, बेली और कायरी सेन) होगा जिसका सामना बियांका ब्लेयर, शॉट्जी, ज़ेलिना वेगा और मिचीन की जोड़ी से होना है। ब्लेयर और शॉट्जी की द डैमेज कंट्रोल के साथ दुश्मनी Survivor Series 2023 से ही चली आ रही है।

Ad

दूसरी ओर ज़ेलिना वेगा और मिचीन के पास मौका होगा कि वो इस हफ्ते हुए टैग टीम मैच में द कबुकी वॉरियर्स के खिलाफ मिली हार के बाद अपना बदला पूरा करें। द डैमेज कंट्रोल फिलहाल एक टीम के रूप में बहुत मजबूत दिखाई दे रही है, इसलिए संभव है कि अगले हफ्ते उनकी बड़ी जीत देखने को मिल सकती है।

WWE SmackDown में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे Dragon Lee

वहीं दूसरे मैच में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी, जिसमें ड्रैगन ली को 30 वर्षीय रेसलर बुच के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। आपको याद दिला दें कि ड्रैगन ली ने यह टाइटल हाल ही में हुए NXT Deadline 2023 में डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर जीता था। चूंकि ली को बड़ा पुश मिलने की रिपोर्ट सामने आई हैं, इसलिए संभव है कि उनका टाइटल रन काफी लंबा चल सकता है।

आपको बता दें कि ये पहला मौका है जब ड्रैगन ली NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने हैं और Deadline 2023 में उनके साथ रिंगसाइड पर रे मिस्टीरियो भी मौजूद रहे थे। ड्रैगन ली को अगले हफ्ते SmackDown में बुच के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करने से पहले NXT में भी एक बड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

उन्हें अगले हफ्ते NXT में No Quarter Catch Crew के किसी एक मेंबर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। चूंकि WWE ने छुट्टियों के सीजन के कारण अगले हफ्ते SmackDown को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया है और सोशल मीडिया पर बुच vs ड्रैगन ली मैच का परिणाम ट्रेंड करने लगा है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications