WWE ने SummerSlam के लिए 3 धमाकेदार मैचों का किया ऐलान, समर की सबसे बड़ी पार्टी में बवाल मचना तय

3 matches announced summerslam raw
WWE ने SummerSlam के लिए बड़े मैचों का ऐलान किया

WWE: WWE SummerSlam 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और इस हफ्ते रॉ (Raw) में इस बड़े इवेंट के लिए एक नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया गया है। बैकी लिंच (Becky Lynch), रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) और लोगन पॉल (Logan Paul) जैसे बड़े स्टार्स के मैचों का इस हफ्ते ऐलान किया गया है।

Money in the Bank 2023 में शेना बैज़लर ने रोंडा राउज़ी को धोखा दे दिया था, तभी से दोनों दोस्तों की दुश्मनी चली आ रही है। Raw में बैज़लर ने एक बैकस्टेज इंटरव्यू में दावा किया कि वो SummerSlam में रोंडा राउज़ी का पीट-पीटकर बुरा हाल करने वाली हैं। इसी के साथ उनका आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए मैच बुक कर दिया गया है।

दूसरी ओर Money in the Bank 2023 में वापसी कर WWE आईसी चैंपियन गुंथर पर अटैक करने वाले सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने द रिंग जनरल के सामने चुनौती रखी थी। अब Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है।

SummerSlam के लिए Raw में तीसरा मैच लोगन अपौल और रिकोशे के बीच बुक किया गया है। इससे पहले 2023 मेंस Royal Rumble और मेंस Money in the Bank लैडर मैच में पॉल और रिकोशे ने एक-दूसरे के लिए मुश्किलें पैदा की थीं। रेड ब्रांड के एपिसोड में यूट्यूब स्टार ने वापसी करते हुए रिकोशे पर हमला किया और आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए उनकी चुनौती को स्वीकार किया।

WWE SummerSlam के लिए कई अन्य मुकाबलों का पहले ही ऐलान हो चुका है

इन 3 मुकाबलों के अलावा SummerSlam 2023 के कार्ड में 4 मैचों की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। कोडी रोड्स का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा और Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने द बीस्ट पर तंज कसते हुए कहा था कि वो SummerSlam में इस दुश्मनी का अंत करने वाले हैं।

वहीं सैथ रॉलिंस को फिन बैलर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना होगा, जिसमें डेमियन प्रीस्ट के कैश-इन की संभावना बनी हुई है। ओस्का को शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के खिलर WWE विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना होगा।

शो का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला वो होगा जिसमें रोमन रेंस को जे उसो के खिलाफ ना केवल अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा बल्कि उनका ट्राइबल चीफ का पद भी दांव पर लगा होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now