Survivor Series से पहले Raw में होंगे शानदार मैच, WWE ने किए बड़े ऐलान, मचेगा जबरदस्त बवाल?

Ujjaval
WWE Raw में कुछ बड़े मैच होंगे (Photo: WWE.com)
WWE Raw में कुछ बड़े मैच होंगे (Photo: WWE.com)

WWE Announced Big Matches Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) से पहले यह रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड है। कंपनी यहां अपने मैचों को हाइप करने की कोशिश करेगी। उन्हें एक अच्छा शो देना है और इसी कारण Raw के लिए कुछ शानदार चीजों का ऐलान किया जा चुका है।

Ad

WWE ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आकर Raw के अगले एपिसोड से जुड़े बड़े ऐलान किए। WWE ने रेड ब्रांड के अगले शो के लिए ब्रॉन ब्रेकर और लुडविग काइजर का सिंगल्स मैच बुक कर दिया है। पिछले हफ्ते लुडविग ने ब्रॉन ब्रेकर और शेमस के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में दखल दिया था। उन्होंने यहां दोनों ही रेसलर्स पर हमला किया था और उनकी हालत खराब कर दी थी। इसी कारण से अब आईसी चैंपियन ब्रेकर के खिलाफ काइजर का मैच होने वाला है।

Ad

WWE ने एक जबरदस्त शर्त वाला मैच भी बुक किया है। LWO की पिछले कुछ समय से अमेरिकन मेड के सदस्यों से दुश्मनी चल रही है। अब कंपनी ने दोनों टीमों के सदस्यों के बीच टोर्नेडो टैग टीम मैच ऑफिशियल किया है। रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली टीम बनाकर अमेरिकन मेड के ब्रूटस क्रीड और जूलियस क्रीड का सामना करेंगे। यह मैच खतरनाक साबित हो सकता है और बवाल मच सकता है।

पिछले हफ्ते बैकस्टेज सैगमेंट में ज़ेवियर वुड्स की अल्फा अकादमी से बहस देखने को मिली थी। वुड्स ने अल्फा अकादमी से अगले हफ्ते लड़ने के बारे में बात कही थी लेकिन उस समय WWE ने यह मैच ऑफिशियल नहीं किया। थोड़े समय पहले ही कंपनी ने पोस्टर जारी करते हुए बताया कि ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन टीम बनाकर ओटिस और अकीरा टोज़ावा का सामना करने वाले हैं।

Ad

WWE Raw में WarGames एडवांटेज मैच होगा

WWE ने पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड द्वारा ही एक WarGames एडवांटेज मैच ऑफिशियल कर दिया था। बता दें कि बियांका ब्लेयर और नाया जैक्स आमने-सामने आने वाली हैं। विजेता की टीम को Survivor Series में होने वाले विमेंस WarGames मैच में पहले एंट्री करने का चांस मिलेगा। देखना होगा कि Raw में किसकी जीत होती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications