Brock Lesnar: WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस हफ्ते Raw में नज़र आने वाले हैं। रॉ (Raw) में वापसी के बाद उनका ओमोस (Omos) से आमना-सामना होने जा रहा है। इससे पहले ब्रॉक लैसनर WWE में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ फिउड का हिस्सा थे। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber में हुए मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था।
फैंस इस मैच के नतीजे से खुश नहीं थे लेकिन इसके बावजूद भी WWE ने इस फिउड को समाप्त करते हुए WrestleMania 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग-अलग प्रतिद्वंदी दे दिया है। ब्रॉक लैसनर इस इवेंट में ओमोस के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगे। वहीं, बॉबी लैश्ले का ब्रे वायट के खिलाफ मैच हो सकत है। ऐसा लग रहा है कि WWE का इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच फेस-ऑफ कराने का खास मकसद है।
WWE इस सैगमेंट के जरिए ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच को हाइप करने की कोशिश कर सकती है। वहीं, ब्रॉक लैसनर Raw में ओमोस से सामना होने पर उनपर जबरदस्त हमला करते हुए बवाल मचाने की कोशिश कर सकते हैं।
WWE Raw सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर के साथ टीम बनाने की इच्छा की जाहिर
बॉबी लैश्ले साल 2022 में ज्यादातर वक्त ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, अब उन्होंने बीस्ट इंकार्नेट के साथ टैग टीम के रूप में काम करने की इच्छा जाहिर की है। बता दें, बॉबी लैश्ले ने हाल ही में Sony Sports Network के शो Next Stop Hollywood पर बात करते हुए कहा-
"यह विश्वास करने योग्य नहीं है। मैं और ब्रॉक एक-दूसरे से फाइट करते हैं। क्या हो अगर हम दोनों एक टीम का हिस्सा होते? हम लोग मॉडर्न डे रोड वॉरियर्स के जैसे होंगे। यह शायद मजेदार होगा। लोग हम दोनों को दूसरों पर हमला करते हुए देखकर काफी खुश हो जाएंगे। यह काफी रोचक होगा।"
यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर भविष्य में बॉबी लैश्ले के साथ टीम के रूप में काम करने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।