WWE ने Crown Jewel के लिए बहुत बड़े मैच का किया ऐलान और दिग्गज पर हुआ खतरनाक अटैक, Raw में मचा जबरदस्त बवाल

cody rhodes injury wwe raw
फेमस सुपरस्टार हो सकता है लंबे समय के लिए बाहर

WWE में पिछले कई हफ्तों से कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और द जजमेंट डे (The Judgement Day) की दुश्मनी चली आ रही है। इस सबकी शुरुआत तब हुई थी जब डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने एक शो में रोड्स को थप्पड़ लगा दिया था। इस हफ्ते रॉ (Raw) में उनका द जजमेंट डे मेंबर्स के साथ ब्रॉल देखने को मिला, जिसमें द अमेरिकन नाईटमेयर के गंभीर रूप से चोटिल होने की खबर सामने आ रही है।

Raw की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने की थी, जहां कोडी रोड्स ने उनके सैगमेंट में इंटरफेयर किया। इस बीच प्रीस्ट ने द अमेरिकन नाईटमेयर को Crown Jewel 2023 में मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे बेबीफेस सुपरस्टार ने स्वीकार भी कर लिया है। वहीं जब रिया रिप्ली और डॉमिनिक ने एंट्री लेकर कोडी पर अटैक करना चाहा, तभी जे उसो, रोड्स के बचाव में बाहर आ गए।

दोनों पक्षों के बीच ब्रॉल हुआ, जहां जेडी मैकडॉनघ और डेमियन प्रीस्ट ने मिलकर कोडी रोड्स के पैर पर स्टील चेयर से हमला कर दिया था। इस हमले के बाद रोड्स दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए और ऐसा लगता है जैसे उनकी चोट काफी गंभीर है और कुछ समय के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं। मगर रोड्स को फिलहाल Crown Jewel में डेमियन प्रीस्ट की चुनौती से पार पाना होगा

WWE Raw के मेन इवेंट में Cody Rhodes ने अपने दुश्मनों का किया बुरा हाल

WWE Raw के मेन इवेंट में जे उसो और डेमियन प्रीस्ट के बीच सिंगल्स मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां दोनों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच के अंतिम क्षणों में फिन बैलर की एंट्री के कारण जे उसो का ध्यान भटक गया और इसी बात का फायदा उठाकर मौजूदा मिस्टर Money in the Bank प्रीस्ट ने बड़ी जीत दर्ज की।

मुकाबला समाप्त होने के बाद प्रीस्ट और बैलर ने मिलकर जे उसो पर अटैक करने का प्रयास किया, तभी कोडी रोड्स अपने चोटिल पैर पर टेप बांधकर बाहर आए। द अमेरिकन नाईटमेयर ने भी प्रीस्ट के पैर को स्टील चेयर में फंसा कर उन्हें चोटिल करने की कोशिश की, लेकिन बैलर ने उन्हें बचा लिया था। सैगमेंट के अंत में द जजमेंट डे को मजबूरन रिंग से भागना पड़ा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now