WWE ने Raw के लिए किया बहुत बड़ा ऐलान, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में मचेगा बवाल?

wwe raw announcement
WWE ने Raw के लिए बड़ी घोषणा की है

WWE: WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि समरस्लैम (SummerSlam 2023) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins को फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना होगा। अब कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि रॉ (Raw) में इस हफ्ते रॉलिंस और बैलर का एक खास सैगमेंट होगा।

WWE ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि Raw के अगले एपिसोड में SummerSlam 2023 में मैच को ऑफिशियल करने के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा।

आपको याद दिला दें कि इससे पहले Money in the Bank 2023 में भी फिन बैलर ने रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उस मैच में जैसे ही फिन बैलर टॉप रोप के ऊपर से अपना फिनिशर लगाने वाले थे, तभी रिंगसाइड पर बैठे मिस्टर Money in the Bank डेमियन प्रीस्ट खड़े हो गए। इससे बैलर का ध्यान भटक गया और मौके का फायदा उठाकर रॉलिंस ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।

क्या Seth Rollins को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन पाएंगे Finn Balor?

WWE Night of Champions 2023 में सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में एजे स्टाइल्स को हराकर इतिहास रचा था। वो अभी तक डेमियन प्रीस्ट, ब्रॉन ब्रेकर और फिन बैलर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं।

आपको याद दिला दें कि बैलर SummerSlam 2016 में रॉलिंस को हराकर इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें एक दिन बाद ही अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा। वो कई महीनों तक इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहे और उसके बाद मेन रोस्टर पर कभी वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं कर पाए हैं।

फिन बैलर ही अकेले सुपरस्टार नहीं हैं, जिनकी नज़रें सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल पर हैं। द जजमेंट डे में बैलर के साथी डेमियन प्रीस्ट मिस्टर Money in the Bank हैं और कभी भी अपने ब्रीफकेस को कैश-इन कर सकते हैं। चूंकि पिछले कुछ समय में बैलर और प्रीस्ट के बीच अनबन होती देखी गई है, इसलिए प्रीस्ट SummerSlam में भी कैश-इन कर सबको चौंका सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now