WWE Tag Team Title Match Announced: WWE Royal Rumble 2025 अब काफी नजदीक आ गया है। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। WWE ने अब एक और बड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो) अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को मोटर सिटी मशीन गन्स (एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। स्मैकडाउन (SmackDown) के लेटेस्ट एपिसोड में इसे ऑफिशियल किया गया। मजेदार बात ये है कि WrestleMania 40 के बाद पहली बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में टैग टीम टाइटल डिफेंड की जाएगी।
DIY ने पिछले साल 6 दिसंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में मोटर सिटी मशीन गन्स को हराकर ही चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब एक बार फिर इनके बीच मुकाबला होने वाला है। एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन के पास दोबारा चैंपियन बनने का मौका होगा। टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो ने भी चैंपियन के रूप में अभी तक अच्छा काम किया है। मोटर सिटी मशीन गन्स का मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद से ही जलवा जारी है। शैली और सैबिन ने टैग टीम डिवीजन में अपनी काबिलियत दिखा दी है।
SmackDown के शो में बैकस्टेज मोटर सिटी मशीन गन्स ने DIY को इस बात की जानकारी दी कि आगामी Royal Rumble में दोनों टीमों के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। बड़ी बात ये है कि इस बार साधारण मुकाबला नहीं होने वाला है। ये 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच होगा। इस बड़ी शर्त को मैच में जोड़कर कंपनी ने सभी को खुश कर दिया है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैच में कितनी तबाही मचने वाली है। वैसे उम्मीद की जा रही है कि मोटर सिटी मशीन गन्स एक बार फिर चैंपियन बन जाएंगे। देखना होगा कि WWE द्वारा किसके ऊपर भरोसा जताया जाता है।
2025 के Royal Rumble मैच में WWE दिग्गज रोमन रेंस का भी दिखेगा जलवा
Royal Rumble में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच में डिफेंड करेंगे। इसके अलावा मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार तगड़ा बवाल होने वाला है। कई सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। रोमन रेंस साल 2020 के बाद पहली बार रंबल मैच का हिस्सा बनेंगे। इसे लेकर भी फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं।